dormate account

2 साल तक अकाउंट इस्तेमाल न करने पर क्या होता है? जानिए Inactive Account पर क्या पड़ता है असर

यदि आपने भी 2 साल से अपने बैंक अकाउंट से कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो इसका नकारात्मक प्रभाव आपके अकाउंट पर पड़ सकता है। ऐसे में जानते हैं कि ऐसा करने से क्या नुकसान हो सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
Editorial
Updated:- 2025-12-25, 11:58 IST

अक्सर महिलाएं अपने पास तीन से चार अकाउंट रखती हैं। ऐसे में एक या दो अकाउंट से ट्रांजेक्शन करती हैं और उनके दूसरे अकाउंट से ट्रांजेक्शन नहीं होता है। ऐसे में महिलाओं को पता होना चाहिए कि यदि वह अकाउंट से ट्रांजेक्शन करती हैं तो उन अकाउंट्स पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अकाउंट से 2 साल तक ट्रांजैक्शन ना किया जाए तो इसके कारण क्या-क्या परेशानी हो सकती है। पढ़ते हैं आगे...

Dormate Account (2)

बता दें कि जब बैंक अकाउंट से 2 साल तक ट्रांजेक्शन ना किया जाए तो वह डॉर्मेंट अकाउंट हो सकता है। इससे न केवल आपके पैसे पर असर पड़ सकता है बल्कि ना आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकती हैं ना ही ऑनलाइन पेमेंट कर सकती हैं। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि डॉर्मेंट अकाउंट किसे कहते हैं और इसके क्या-क्या नुकसान हैं और आप इसे कैसे तुरंत एक्टिवेट भी कर सकती हैं-

डॉर्मेंट अकाउंट किसे कहते हैं?

  • जब महिलाएं 24 महीने तक अकाउंट में कोई भी खुद की ट्रांजेक्शन नहीं करती हैं। उदाहरण विड्रॉल, डिपॉजिट, फंड ट्रांसफर या नेट बैंकिंग आदि नहीं करती हैं तो आरबीआई के नियम अनुसार, अकाउंट डॉर्मेंट हो जाता है। इसके कारण कई सर्विसेज रुक जाती हैं।
  • आप न तो एटीएम से पैसा निकाल सकती हैं और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी नहीं कर सकती हैं। इससे अलग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल भी बंद हो सकता है।
  • अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो आपका इंटरेस्ट तो चलता रहेगा लेकिन फुल एक्सेस नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप अपने अकाउंट को फ्री में इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
  • बता दें कि ऐसा बैंक इसलिए करता है, जिससे कि आपके अकाउंट को मिसयूज या फ्रॉड होने से बचाया जा सके।

इसे भी पढ़ें - अगर रोक दिया PF अकाउंट में पैसा जमा करना तो क्या होगा? यहां समझें इसके फायदे और नुकसान

डॉर्मेंट अकाउंट को कैसे एक्टिवेट करें?

  • सबसे पहले आप बैंक की ब्रांच में जाकर आईडी और एड्रेस प्रूफ दिखाएं।
  • अब एक एप्लीकेशन रिक्वेस्ट फॉर रिएक्टिवेट अकाउंट पर लिखें।
  • ऐसा करने से आपका डॉर्मेंट अकाउंट एक्टिव हो जाता है।

Dormate Account

  • इससे अलग कुछ बैंक्स के लिए आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से भी डिएक्टिवेट की सुविधा ले सकती हैं। हालांकि, आपको केवाईसी अपडेट करवानी होगी। जब ऑथेंटिकेशन सही होगा तो अकाउंट भी फुल एक्टिव हो जाएगा।

बैंक को डॉर्मेंट अकाउंट होने से कैसे बचाया जा सकता है?

आपको थोड़े-थोड़े दिनों में अपनी ट्रांजेक्शन जरूर करनी चाहिए। अपनी पासबुक को अपडेट करवाना चाहिए और बैलेंस चेक समय समय पर करते रहें। इससे अलग छोटे और रेगुलर ट्रांजेक्शन से भी आप अपने अकाउंट को आसानी से एक्टिवेट रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें - PM इंटर्नशिप स्कीम 2025: फ्रेशर होने के कारण नौकरी मिलने में हो रही है परेशानी? सरकार दे रही है एक्सपीरियंस पाने का मौका

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।