
आज के डिजिटल दौर में सभी चाहते हैं कि घर बैठे कमाई (Work From Home) का विकल्प उन्हें मिल जाए। यही कारण है कि कई लोग अपनी नौकरी के साथ घर बैठे काम करने की तलाश में रहते हैं। ऐसे में इसी जरूरत का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं। वे न केवल टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं बल्कि वॉट्सऐप या सोशल मीडिया के माध्यम से लुभावने वाले विज्ञापन भी भेजते हैं जैसे - "रोजाना 2 घंटे काम करें और ₹3000 पाएं या डॉलर में पैसे कमाना होगा आसान आदि। लेकिन आप इन मैसेज से सतर्क रहें। यदि आपको ऐसा कोई मैसेज आता है, तो जान लें कि यह 90% से अधिक संभावना है कि यह कोई नौकरी नहीं, बल्कि आपके बैंक खाते को खाली करने का ऑनलाइन फ्रॉड है। ऐसे में आज का हमारा लेख आपके लिए हैं। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कौन- से ऐसे संकेत हैं जो बताते हैं कि फोन पर आने वाला ऑफर फर्जी है। जानते हैं आगे...
बता दें कि कोई भी कंपनी नौकरी देने के लिए आपसे पैसे नहीं मांगेगी। ऐसे में ये 5 संकेत आपकी पहचान करने में मदद करेंगे कि नौकरी का ऑफर फर्जी है-

जब वैध कंपनियां आपको नौकरी देती हैं तो वो ट्रेनिंग देने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस, ट्रेनिंग किट या सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर पैसा नहीं मांगती हैं। ऐसे में यदि कोई पहले ही पैसे मांगे, तो यह स्पष्ट संकेत है कि वह फेक है।
अगर आपके पास किसी प्रोडक्ट को लाइक करने, विज्ञापन पर क्लिक करने या किसी वीडियो को रेट करने जैसे बहुत ही सरल काम आते हैं और इसके लिए प्रति दिन हजारों रुपये का वादा किया जा रहा है तो सतर्क हो जाएं ये भी फेक हो सकते हैं। ऐसी "टास्क-बेस्ड जॉब्स" अक्सर एक पिरामिड स्कीम कहलाती हैं, जहां आपसे बड़े निवेश कराए जा सकते हैं। ऐसे में आप ऐसे विज्ञापनों में न फंसे।
इसे भी पढ़ें -OTP बताते ही उड़ जाएगा अकाउंट का सारा डाटा, WhatsApp हैकिंग से बचने के 4 तरीके जो आपको अपनाने चाहिए तुरंत
फेक जॉब ऑफर्स में कभी भी जॉब रोल या कंपनी का विवरण नहीं होता है। वे केवल 'हाई रिटर्न इन्वेस्टमेंट', 'ऑनलाइन टास्क' या 'पार्ट-टाइम ट्रेडिंग' जैसे अस्पष्ट शब्दों का उपयोग करते हैं। अगर कंपनी का नाम और काम का प्रोफाइल क्लियर नहीं है, तो तुरंत पीछे हट जाएं।
-1761568082617.jpg)
शुरुआत में ही कोई भी वैध कंपनी आपसे बैंक खाते का पिन, क्रेडिट कार्ड नंबर या OTP नहीं मांगती। यदि वे वेरिफिकेशन के नाम पर आपके बैंक विवरण या UPI पिन मांग रहे हैं, तो समझिए यह सीधे तौर पर डेटा चोरी करने की कोशिश है।
इसे भी पढ़ें -Cash On Delivery से ऑर्डर लिया तो...5 संकेत जो बताते हैं कि डिलीवरी पैकेज है 'फर्जी'
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।