
डिजिटल पेमेंट आजकल हम सभी की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। जेब में कैश लेकर चलने की जगह हम में से ज्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन समझना ज्यादा बेहतर समझते हैं। इससे कैश रखने की झंझट भी नहीं होती है और आसानी से पेमेंट भी हो जाता है। यूपीआई पेमेंट करने के लिए कई एप्स मौजूद हैं, जिनके जरिए आसानी से आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। यूपीआई पेमेंट करना बहुत आसान है, बस आपका बैक अकाउंट यूपीआई लिंक होना चाहिए। ऐसे में बच्चे यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अब बिना बैंक अकाउंट के बच्चे भी UPI Payment कर पाएंगे। यह नया प्रोसेस क्या है, बच्चों को इसका समझदारी से इस्तेमाल करना कैसे सिखाना है और कैसे उनके खर्च पर कंट्रोल रखना है, चलिए आपको पूरी बात आसान भाषा में समझाते हैं।

हम डिजिटल युग में जी रहे हैं और आजकल लगभग हर काम डिजिटल तरीके से ही किया जा रहा है। खाना ऑर्डर करने से लेकर पैसे ट्रांसफर करने तक, हर काम एप्स के जरिए हो जाता है। अब एक ऐसा भी एप आने वाला है, जिसकी मदद से बिना बैक अकाउंट के यूपीआई पेमेंट किया जा सके। आरबीआई, जूनियो एप के जरिए एक ऐसा डिजिटल वॉलेट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे बिना बैंक अकाउंट के भी यूजर्स यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। यह एक तरह का डिजिटल वॉलेट होगा। इसकी मदद से बच्चों और टीनएजर्स के लिए, कैशलेस पेमेंट करना ईजी और सेफ हो जाएगा। यह बाकी डिजिटल वॉलेट की तरह एक वॉलेट होगा, जिसमें पेरेंट्स पैसे डाल सकेंगे और बच्चे बिना बैक अकाउंट के पेमेंट कर पाएंगे। यह वॉलेट यूपीआई सर्किल के तहत काम करेगा।
यह भी पढ़ें- गलत जगह कर दी UPI पेमेंट? बिना टेंशन लिए इन स्टेप्स से वापस पाएं पैसे

यह वॉलेट बच्चों को समझदारी और जिम्मेदारी से पैसे खर्च करने की आदत सिखाएगा। इसमें कई खास फीचर्स भी हैं। पेरेंट्स बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे और उनके हर ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड भी इस एप पर होगा। इस एप में सेविंग गोल्स और कई ऐसे टास्क भी होंगे, जिनमें बच्चों को रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे और वे सेविंग करने के लिए प्रेरित होंगे। इस एप के जरिए बच्चे कम उम्र में ही बचत की अहमित समझ पाएंगे और पेरेंट्स उन्हें सेल्फ-डिपेंडेट बनाने के साथ ही गलत खर्च करने से भी रोक पाएंगे।
यह भी पढ़ें- अब बिना मोबाइल नंबर होगा UPI पेमेंट, जानें आसान प्रोसेस
गर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।