herzindagi
steps to get unclaimed or forgotten money from old bank accounts

Easy Steps to get Unclaimed Money Back: पुराने खाते का पैसा भूल गए हैं? ये 3 स्टेप्स अपनाएं और अपना हक ब्याज समेत पाएं

अगर आपके पुराने खाते में भी पैसे पड़े हैं और आपने इसे 10 साल या इससे ज्‍यादा समय से ऑपरेट नहीं किया है, तो अब चिंता की कोई बात नहीं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आपका हक दिलाने में पूरी मदद कर रहा है। आइए आर्टिकल के माध्‍यम से इसके बारे में विस्‍तार से जानकारी लेते हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 20:13 IST

क्या आपका कोई पुराना बैंक खाता कई सालों से इनएक्टिव पड़ा है?
क्या परिवार के किसी सदस्य का पैसा बैंक में जमा है, लेकिन आप इसे क्लेम करना भूल गए हैं?
आपके लिए अच्छी खबर है! आज भी भारत के बैंकों में हजारों करोड़ रुपये 'अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स' के तौर पर पड़े हैं, ऐसा पैसा जिसे सही मालिक ने सालों से नहीं छुआ। अगर आपके पुराने खाते में भी धन अटका हुआ है और इसे 10 साल से ज्‍यादा समय हो गया है, तो अब चिंता छोड़ दें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आपका पैसा वापस पाने की प्रोसेस बेहद आसान और पारदर्शी बना दिया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना!
चलिए, इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि आप किस तरह इन आसान स्टेप्स से अपना भूला हुआ पैसा फिर से हासिल कर सकते हैं, वो भी ब्याज सहित!

क्या होता है 'अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स' का पैसा?

जिन खातों में 10 साल या इससे ज्‍यादा समय तक कोई लेन-देन नहीं होता, ऐसे पैसों को बैंक RBI के DEA (Depositor Education and Awareness) फंड में ट्रांसफर कर देते हैं, लेकिन RBI ने स्पष्ट किया है कि यह पैसा आपका है और इसे वापस क्लेम करने की कोई समय सीमा नहीं है।

UDGAM पोर्टल- भूला हुआ पैसा ढूंढने का 'सिंगल गेटवे'

अगर आपको नहीं पता कि आपका पुराना खाता किस बैंक में है, तो RBI ने इसके लिए एक सिंगल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। 

  • पोर्टल का नाम UDGAM Portal (Unclaimed Deposits- Gateway to Access Information) है। यह एक ही जगह पर आपको 30 से ज्‍यादा बड़े बैंकों (जैसे SBI, HDFC, ICICI, PNB आदि) में पड़े अपने पुराने खातों की जानकारी खोजने की सुविधा देता है।

steps to get unclaimed money back

ऑनलाइन सर्च के स्टेप्स

  • वेबसाइट- RBI की आधिकारिक UDGAM वेबसाइट https://udgam.rbi.org.in पर जाएं।
  • लॉगिन- मोबाइल नंबर और नाम से लॉगिन करें।
  • खोज- बैंक का नाम चुनें और पहचान के लिए कोई एक जानकारी (जैसे PAN, Voter ID, पासपोर्ट या जन्मतिथि) डालकर सर्च करें।
  • क्लेम- यदि खाता मिलता है, तो आपको बैंक से संपर्क करना होगा।

इसे जरूर पढ़ें: जानिए, Saving Account में पैसा रखने के अलावा क्या क्या काम करता है

भूला हुआ पैसा वापस पाने के लिए 3 आसान 'गोल्डन स्टेप्स'

एक बार जब आप यह पता लगा लेते हैं कि आपका पैसा किस बैंक में है, तब उसे वापस पाने की प्रकिया बेहद आसान है-

 

     स्टेप                काम           डॉक्यूमेंट 
स्‍टेप 1 अपने बैंक की किसी भी ब्रांच (जरूरी नहीं कि वह मूल ब्रांच हो) में जाएं। पहचान प्रमाण (आधार, पैन, वोटर आईडी) और अकाउंट नंबर (अगर उपलब्ध हो)।
स्‍टेप 2 एक क्लेम फॉर्म और जरूरी KYC डॉक्यूमेंट जमा करें। KYC (आधार, पैन), क्लेम फॉर्म और मृत्यु होने पर डेथ सर्टिफिकेट।
स्‍टेप 3 बैंक आपके दावे की पूरी जांच करेगा और फिर ब्याज समेत पूरा पैसा आपके चालू खाते में ट्रांसफर कर देगा।

यदि खाता इंटरेस्ट-बेयरिंग था, तब आपको इस पर लागू दर से ब्याज समेत पूरी राशि मिलेगी।

कौन लोग कर सकते हैं दावा?

  • खाताधारक
  • खाताधारक का परिवार या कानूनी वारिस
  • किसी कंपनी या संस्था के अधिकृत प्रतिनिधि

RBI UDGAM portal

RBI का विशेष अभियान

RBI ने इस पैसे को वापस दिलाने के लिए अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच देशभर में स्पेशल क्लेम कैंप (RBI Unclaimed Money Camps) भी शुरू किए हैं। इन कैंपों में आप सीधे बैंक अधिकारियों से मिलकर ऑन-स्पॉट आवेदन (On-Spot Claim Facility) की सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: मुसीबत में Bank देता है लोन, पर बैंकों को कौन देता है कर्ज? जान लें यहां

अगर आपके पास कोई पुराना, इनएक्टिव बैंक खाता है, तो इसे भूलिए मत! RBI का UDGAM पोर्टल आपकी मदद के लिए तैयार है। यह पैसा आपका है और इसे ब्याज समेत वापस लेना आपका अधिकार है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।