herzindagi
epfo account

PM इंटर्नशिप स्कीम 2025: फ्रेशर होने के कारण नौकरी मिलने में हो रही है परेशानी? सरकार दे रही है एक्सपीरियंस पाने का मौका

यदि आपके पास एक्सपीरियंस कम है और आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो सरकार आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आई है। आप बड़ी-बड़ी कंपनी का हिस्सा बन सकती हैं। जानते हैं, इस योजना के बारे में..
Editorial
Updated:- 2025-10-15, 22:24 IST

एक्सपीरियंस की कमी होने की वजह से पढ़ाई के बाद नौकरी मिलना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बता दें कि अब सरकार इसका समाधान लेकर आई है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम के जरिए आप इंटर्नशिप करके एक्सपीरियंस कमा सकती हैं। यह केंद्र सरकार द्वारा एक बड़ा मौका दिया जा रहा है। यह स्कीम कारपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना के तहत युवाओं को एक साल यानी 12 महीने तक देश की टॉप कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा। साथ ही इंटर्न को आर्थिक मदद भी दी जाएगी। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि क्या है यह स्कीम और इससे क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम?

यह स्कीम कामकाजी माहौल देने के लिए बनाई गई है। इसका लक्ष्य न केवल पढ़ाई को लेकर जागरूक करना है बल्कि इंडस्ट्री की जरूरत के बीच के अंतर को भी बताना है। ताकि युवाओं को आसानी से नौकरी मिल सके।

internship (2)

यह अगले 5 सालों में देश भर के 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनी से जोड़ने के लिए बनाई गई है। इसकी अवधि 12 महीने निर्धारित की गई है यानी 1 साल तक आपको इंटर्नशिप करनी है। वहीं, कम से कम 6 महीने का समय असली कामकाजी माहौल में बिताना होगा। यहां पर केवल क्लासरूम ट्रेंनिंग नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें - सरकारी नौकरी में रिटायरमेंट की सही उम्र क्या है? जानें विभिन्न पदों पर नौकरी पाने की अधिकतम आयु सीमा

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के फायदे

इस इंटर्नशिप स्कीम के माध्यम से आप देश की बड़ी-बड़ी कंपनी का हिस्सा बन सकती हैं। आपको इस योजना के तहत 4500 रुपए महीने और कंपनी की तरफ से ₹500 प्रति महीने मिलेंगे।

internship (3)

इसके अलावा बीमा कवरेज होगा, जिसमें प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शामिल होंगी। इसके अलावा मासिक राशि 12 महीने तक 6000 की ग्रैंड जॉइनिंग के समय सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

इसके लिए कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है। उसकी उम्र 21 से 24 साल होनी चाहिए। यह एक फुल टाइम नौकरी होगी, जो लोग ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग करने वाले हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें 10th 12th, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा ग्रेजुएट जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बी फार्मा आदि भाग ले सकते हैं। जिन परिवार वालों की सालाना आय 8 लाख से कम है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - क्या रिटायरमेंट से पहले उठा सकती हैं EPFO पेंशन का लाभ? जानें क्या कहता है नियम

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।