herzindagi
what happens if indian union budget is leaked incident has happened twice in history

Budget 2025: क्या होगा अगर पेश होने से पहले ही लीक हो जाए बजट? इतिहास में 2 बार घट चुकी है ये घटना

Budget 2025: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश करने वाली हैं। ऐसे में क्या होगा, अगर बजट पेश होने से पहले ही लीक हो जाए? भारत के इतिहास में 2 बार बजट पेश होने से पहले ही लीक हो चुका है। आइए जानें, बजट लीक हो जाए तो क्या होगा?
Editorial
Updated:- 2025-01-28, 14:22 IST

What Happens If Indian Union Budget Is Leaked: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश करने वाली हैं। ये मोदी सरकार के तीसरे टर्म का दूसरा बजट होगा। बजट का इतिहास सालों पुराना है। इससे जुड़ी कई बातें ऐसी हैं, जिनके बारे में जानकर शायद आपको अपने कानों पर भी विश्वास नहीं होगा। ऐसे तो बजट बनाने की पूरी प्रक्रिया ही बहुत ही गोपनीय होती है। सबसे पहले बजट की शुरूआत में हलवा सेरेमनी मनाई जाती है। 

आपको जानकर हैरानी होगी कि बजट बनने की पूरी प्रक्रिया के दौरान अधिकारी और सपोर्ट स्‍टाफ को मंत्रालय में 'कैद' कर दिया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि किसी भी तरह की कोई जानकारी गलती से भी लीक ना हो सके। मगर आजाद भारत में 2 बार बजट लीक हो चुका है। इतिहास इस घटना का गवाह है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर बजट लीक होने पर क्या होता है? भारत में क्या कभी बजट लीक हुआ है?

यह भी देखें- Union Budget Date 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कब पेश करेंगी बजट? यहां जानें लाइव टेलीकास्ट की टाइमिंग

वर्ष 1947-1948 में मीडिया में लीक हो गया था बजट

The budget was leaked to the media in the year 1947-1948

स्वतंत्र भारत का पहला बजट वित्त वर्ष 1947-1948 में पेश किया गया था। आरके षणमुखम चेट्टी उस दौरान वित्त मंत्री थे। उस दौरान बजट के पेश होने से पहले ही ब्रिटेन के वित्त मंत्री ह्यूग डाल्टन ने बजट से जुड़ी अहम जानकारी मीडिया को बता दी थी। ऐसे में बजट भाषण से पहले ही बजट की सारी जानकारी अखबारों में छप गई। इस कारण ब्रिटेन के वित्त मंत्री ह्यूग डाल्टन को इस्तीफा तक देना पड़ गया था। 

यह विडियो भी देखें

1950 में भी लीक हुआ था बजट

इसके बाद साल 1950 में भी कुछ ऐसी ही घटना हुई थी। इस दौरान भारत के वित्त मंत्री का पद जॉन मथाई ने संभाला हुआ था। बजट पेश करने की लगभग सभी तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन तभी बजट के लीक होने की खबर हर तरह फैल गई। इसके तुंरत बाद मौजूदा वित्त मंत्री जॉन मथाई को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया था।

बदली गई थी बजट प्रिंट की जगह

दो बार बजट लीक होने पर देशभर में इसको लेकर हंगामा हुआ। जॉन मथाई को लेकर संसद में विपक्ष ने भी खूब हंगामा मचाया। लोगों में ऐसी बातें फैलीं कि राष्ट्रपति भवन में बजट प्रिंट होता है और वहीं से जानकारी लीक हो रही है। इसके चलते बजट प्रिंटिंग की जगह में भी बदलाव किया गया। इसके बाद छपाई का काम नई दिल्ली के मिंटो रोड पर होने लगा। 1980 में फिर से प्रिंटिंग की जगह बदली और इसे नॉर्थ ब्‍लॉक (वित्त मंत्रालय) के बेसमेंट में छापा जाने लगा।

बजट लीक होने पर क्या होता है?

What happens if the budget leaks

बजट पेश होने से पहले ही लीक हो जाए, तो इससे कई परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। दरअसल, बजट का सीधा असर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार पर पड़ता है। ऐसे में इसकी गोपनियता को ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। 

यह भी देखें- Budget 2025: हलवा सेरेमनी से लेकर लाल बैग तक, बजट से जुड़े ये 5 दिलचस्प फैक्ट्स कर सकते हैं हैरान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।