herzindagi
image

Union Budget Date 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कब पेश करेंगी बजट? यहां जानें लाइव टेलीकास्ट की टाइमिंग

Union Budget Date 2025: इस साल भी यही उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। हालांकि, सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह मोदी 3.0 सरकार का दूसरा बजट होगा।
Editorial
Updated:- 2025-01-27, 13:04 IST

साल 2025 का केंद्रीय बजट जल्द ही पेश किया जाएगा और हर बार की तरह यह बजट देश की अर्थव्यवस्था और आम जनता के लिए कई नई संभावनाएं लेकर आने वाला है। आगामी वित्तीय वर्ष में विकास और सुधार की दिशा तय करने वाले इस महत्वपूर्ण बजट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। केंद्रीय बजट देश की आर्थिक प्राथमिकताओं को तय करने के साथ-साथ यह आम नागरिकों के जीवन को भी प्रभावित करता है। टैक्स, सरकारी योजनाएं, महंगाई और निवेश से जुड़े फैसले आदि सब कुछ इसमें शामिल होते हैं।

केंद्रीय बजट 90 के दशक के मध्य तक, फरवरी के आखिरी वर्किंग डे पर शाम 5 बजे पेश किया जाता था। यही परंपरा कई दशकों तक जारी भी रही। साल 1997 में तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सुबह 11 बजे बजट पेश करके इसमें बदलाव की शुरुआत की थी। इसी क्रम में आइए जानते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट को संसद में कब प्रस्तुत करेंगी। साथ ही इसका लाइव टेलीकास्ट आप कहां देख सकते हैं, यह भी जानेंगे।

इसे भी पढ़ें-

बजट 2025 की तारीख और समय (Budget 2025 Date and Time)

union budget 2025 time and telecast details

उम्मीद यही है कि पिछले कई सालों की तरह इस साल भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट 2025-26 पेश करेंगी। हालांकि, सरकार की ओर से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आपको बता दें कि यह मोदी 3.0 सरकार का दूसरा बजट होगा। यह निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट है, जिसमें 6 वार्षिक और 2 अंतरिम बजट शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें अपने घर के लिए बजट प्लान करने का सही तरीका

यह विडियो भी देखें

बजट 2025 भाषण लाइव कहां देख सकते हैं? (Where to Watch Budget 2025 LIVE)  

budget 2025 date and time details

बजट का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन और संसद टीवी पर किया जाएगा। इसके अलावा, आप संसद टीवी और दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी बजट पेश का लाइव वीडियो देख सकते हैं। बजट 2025 को आप 1 फरवरी सुबह 11 बजे से ही लाइव देख और सुन सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच सुनकर आप सरकार से अपनी उम्मीदों को लेकर अपडेट पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बजट 2025 आने से पहले, आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले Budget Terms को जान लीजिए

बजट 2025 के डॉक्यूमेंट कहां पढ़े जा सकते हैं (Where to Read Budget 2025 Documents)

Union Budget 2025

अंतरिम बजट 2025 का पेपरलेस फॉर्म यूनियन बजट मोबाइल ऐप के माध्यम से आप पूरा बजट देख सकते हैं। इसके अलावा, यूनियन बजट वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in पर भी आप बजट पढ़ सकते हैं। साथ ही, एंड्रॉइड और iOS यूजर्स मल्टीलिंगुअल ऐप डाउनलोड करके भी बजट को विस्तार से जान सकते हैं। यह हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें- Budget 2025 : निर्मला सीतारमण से पहले किन वित्त मंत्रियों ने पेश किया था बजट?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi




Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।