
63 crore password leaked Kya Hai: डिजिटल जमाने में डेटा और पासवर्ड चोरी होना आम बात है, लेकिन इससे होने वाली समस्या जान को जोखिम में डाल सकती है। अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने एक बड़े साइबर अपराधी के कई डिवासेस लगभर 63 करोड़ से ज्यादा चोरी हुए पासवर्ड बरामद की हैं। ये पासवर्ड अलग-अलग जगह जैसे डार्क वेब की मार्केटप्लेस, टेलीग्राम चैनल शामिल हैं। यकीनन यह जानने के बाद डर लगना लाजमी है। साथ ही यह बात आना भी कि कहीं आप भी तो इस हैकर के जाल में फंस गए हैं। अब ऐसे में आप इस बात की भी संतुष्टि करना चाहती होंगी कि कहीं आप भी तो इसका शिकार नहीं। इस लेख में आज हम आपको कुछ आसान स्टेप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप चेक कर पाएंगी कि आप सुरक्षित हैं या नहीं।

पहला जो सवाल हर किसी के मन आता है कि पासवर्ड चोरी कैसे होते हैं और हैकर को इसके बारे में कैसे पता चलता है। बता दें कि चोरी हुए 63 करोड़ पासवर्ड, फोर्ब्स के रिपोर्ट के अनुसार, पुरानी डेटा चोरी की घटनाओं से आएं, इनमें से करीब 7.4 प्रतिशत पासवर्ड पहले कभी भी उनकी वेबसाइट पर नहीं थे। हालांकि अब इसकी गिनती तेजी से बढ़ रही है। इससे साफ है कि ये साइबर अपराधी एक-दूसरे से डेटा खरीदते और बेचते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या ATM से पैसे निकालने के बाद आप भी दबाती हैं कैंसिल का बटन? जानिए कितना है यह सेफ या चल रही सिर्फ देखा-देखी

अगर पासवर्ड चोरी हुआ है या नहीं इसके लिए आप 'Pwned Passwords' की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आपको इस साइट पर जाकर अपना पासवर्ड टाइप करना होगा। यह पूरी तरह से सेफ है। इसके बाद यह आपके पासवर्ड को विशेष कोड में चेंज करती है। इसे SHA-1 हैश कहते हैं।
अगर आपका पासवर्ड मिलता है, तो तुरंत उसे बदल दें। ऐसा न करने पर हैकर क्रेडेंशियल स्टफिंग हमले से आपके अकाउंट हैक कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप पासकी का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही सभी अकाउंट पर टू फैक्टर वेरिफिकेशन फीचर का इस्तेमाल करें।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।