herzindagi
what does sudden falling of bier means

अचानक अर्थी गिरने का क्या मतलब है?

ऐसा माना जाता है कि रास्ते में अगर कहीं जाते हुए किसी की अर्थी दिख जाए तो यह बहुत शुभ होता है, लेकिन वहीं अगर रास्ते में ले जाते हुए अर्थी गिर जाए या फिर कोई गिरती हुई अर्थी देख ले तो इसका क्या मतलब है।
Editorial
Updated:- 2025-01-31, 10:29 IST

शकुन शास्त्र में ऐसे कई संकेत बताये गए हैं जो मृतक से जुड़े हुए हैं औ इन संकेतों का दिखना शुभ एवं अशुभ दोनों रूपों में नजर आ सकता है। उदाहरण के तौर पर, ऐसा माना जाता है कि रास्ते में अगर कहीं जाते हुए किसी की अर्थी दिख जाए तो यह बहुत शुभ होता है, लेकिन वहीं अगर रास्ते में ले जाते हुए अर्थी गिर जाए या फिर कोई गिरती हुई अर्थी देख ले तो इसका क्या मतलब है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

अचनाक अर्थी गिरना किस बात का संकेत होता है? (Achanak Arthi Girna Kis Baat Ka Sanket Hai?)

achanak arthi girna kis baat ka sanket hai

शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर अर्थी शमशान तक ले जाते हुए अचानक गिर जाए तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि मृतक कोई इच्छा अधूरी रह गई है जिसे वह पूरी करवाना चाहता है अपने परिजनों द्वारा। ऐसे में परिवार के सदस्यों को अगर मृतक की आखिरी इच्छा के बारे में पता हो तो उसे अवश्य पूरा करें।

यह भी पढ़ें: क्या वाकई ये संकेत करते हैं किस्मत पलटने का इशारा?

वहीं, अगर आखिरी इच्छा ज्ञात न हो तो ऐसे में दो काम किये जा सकते हैं। पहला तो यह कि तेरहवी के दिन विधिवत पूजा कर ब्राह्मण भोज कराएं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि ब्राह्मण जाते-जाते हर प्रकार की अशुभता या नकारात्मक ऊर्जा को अपने साथ ले जाता है। दूसरा काम यह कि तेरहवी के बाद गंगा स्नान करें।

achanak arthi girne ka kya arth hai

मृतक की आत्मा की शांति के लिए तेरहवी के बाद किसी भी दिन गंगा नदी के तट पर जाकर मृतक के लिए तर्पण एवं पिंडदान करें या छोटा सा ही सही हवन कर लें और फिर गंगा नदी में मृतक की चीजों को बहाते हुए उनसे आशीर्वाद मांगे और मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना करते हुए पवित्र नदी में स्नान में डुबकी लगाएं।

यह भी पढ़ें: अचानक टूट जाए लड्डू गोपाल की बांसुरी तो क्या है मतलब?

इसके अलावा, अर्थी गिरते हुए देखने के पीछे भी एक संकेत छिपा हुआ है। अगर कोई दूसरा व्यक्ति अर्थी गिरते हुए देख ले तो इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन में पसरा हुआ कोई संकट टलने वाला है यानी कि अगर कोई समस्या आपके जीवन में चल रही है तो उससे आप जल्दी ही बाहर आने वाले हैं।

achanak arthi girne se kya hota hai

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।