शास्त्रों में बताया गया है कि जिन भी लोगों केघरों में लड्डू गोपाल स्थापित होते हैं उन्हें लड्डू गोपाल से कई तरह के संकेत मिलते हैं। लड्डू गोपाल कई रूपों में किसी न किसी बहाने से व्यक्ति को संकेत देते हैं कि उनके जीवन में आने वाली परिस्थितियां अच्छी होने वाली हैं या फिर गलत होने वाली हैं। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे लड्डू गोपाल की बांसुरी से जुड़े संकेत की। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अगर घर पर लड्डू गोपाल की बांसुरी अचानक टूट जाए तो इसका क्या मतलब हो सकता है और लड्डू गोपाल किस तरफ व्यक्ति को संकेत करना चाह रहे हैं जिससे वह सावधान हो जाए।
लड्डू गोपाल की बांसुरी टूटने से जुड़ी एक पौराणिक कथा मौजूद है। इस कथा के अनुसार, जब राधा रानी ने अपने प्राण त्यागे थे और वह गोलोक धाम में पुनः लौट गई थीं। तब श्री कृष्ण ने अपनी बांसुरी तोड़ दी थी और उस टूटी हुई बांसुरी को द्वारका के पास स्थित समुद्र में फेंक दिया था।
यह ही पढ़ें: लड्डू गोपाल के लिए पालना लाते समय रखें इन बातों का ध्यान
असल में श्री कृष्ण की बांसुरी तब तक नहीं बजती थी जब तक श्री राधा रानी अपने अधरों से बांसुरी को स्पर्श न कर लें। ऐसे में जब राधा रानी ने अपना मनुष्य जीवन समाप्त किया तब श्री कृष्ण ने भी बांसुरी का त्याग कर दिया। ऐसे में बांसुरी का टूटना असीम पीड़ा का प्रतीक माना जाता है।
इस आधार पर देखा जाए तो लड्डू गोपाल की बांसुरी टूटना अशुभ होता है और यह आने वाले दुख को दर्शाता है। लड्डू गोपाल की बांसुरी अचानक टूट जाए तो इसका मतलब यह है कि लड्डू गोपाल संकेत दे रहे हैं कि आने वाला समय दुखों और भयंकर कष्टों से भरा हुआ हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
यह ही पढ़ें: क्या लड्डू गोपाल को दोपहर में सुला सकते हैं?
लड्डू गोपाल के इस संकेत को यूं ही नजरअंदाज न करें। अगर कभी आपके भी घर में अचानक ही लड्डू गोपाल की बांसुरी टूट जाये तो जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी उनकी नई बांसुरी ले आएं और ज्यादा से ज्यादा लड्डू गोपाल के मंत्रों का श्रद्धापूर्वक जाप करें और प्रार्थना करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।