herzindagi
fortune changes indications

क्या वाकई ये संकेत करते हैं किस्मत पलटने का इशारा?

जब भी व्यक्ति का भाग्य शुभ या अशुभ रूप में पलटने वाला होता है तो हमें कई तरह के संकेत मिलते हैं। कुछ संकेत ग्रह देते हैं तो कुछ संकेत देवी-देवताओं के माध्यम से हमें प्राप्त होते हैं, तो वहीं, कुछ संकेत हमें प्रकृति देती है।
Editorial
Updated:- 2025-01-02, 16:43 IST

धर्म ग्रंथों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि जब भी व्यक्ति का भाग्य शुभ या अशुभ रूप में पलटने वाला होता है तो हमें कई तरह के संकेत मिलते हैं। कुछ संकेत ग्रह देते हैं तो कुछ संकेत देवी-देवताओं के माध्यम से हमें प्राप्त होते हैं, तो वहीं, कुछ संकेत हमें प्रकृति देती है। हालांकि यह हमारी बौद्धिक और आध्यात्मिक शक्ति पर निर्भर करता है कि हम उन संकेतों को कितना पहंचान पाते हैं या समझ पाते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें कुछ संकेतों के बारे में बताया है जो अगर व्यक्ति को अपने नियमित जीवन में नजर आने लगे तो इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति के दिन सकारात्मक तौर पर बदलने वाले हैं।

घर में पूर्वजों का आभास होना

bhagya badalne ke kaun se sanket hote hain

अगर आपको अचानक ऐसा महसूस होने लगे कि आपके पूर्वज या आपके पितृ आपको देख रहे हैं या फिर स्वप्न के माध्यम से आपसे संपर्क करना चाह रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में अच्छे दिन आने वाले हैं। विशेष तौर पर अगर पूर्वजों के खुश होने का आपको आभास हो तो यह आपके शुभ दिनों की ओर संकेत करता है।

यह भी पढ़ें: पैसों की कमी दूर करने के लिए 5 रुपए के कलावे से करें ये उपाय

पक्षियों का झुंड दिखना

अगर आपको अचानक गौरैया, तोता या नीलकंठ पक्षियों का झुंड दिखाई दे जाए या फिर इन में से कोई भी एक पक्षी भी दिखे तो यह भी सौभाग्य जागने का संकेत होता है जिसके बारे में प्रकृति हमें बता रही होती है। इसके अलावा, अगर इन में से किसी भी पक्षी या उनका झुंड आपके घर की छत पर मंडराए तो यह बहुत शुभ होता है।

bhagya badalne ke kya sanket milte hain

साधु-संतों के अचानक दर्शन होना

यूं तो अगर आप किसी धार्मिक नगरी में रहते हैं यानी कि धर्म स्तःल पर रहते हैं तो आपको साधु-संतों के दर्शन होना सामान्य है, लेकिन अगर आप किसी ऐसे शहर या देश में रहते हैं जहां साधु-संतों का दिखना आम बात न हो और ऐसे में अगर आपको किसी साधु-संत के दर्शन हो जाएं तो यह भाग्य में वृद्धि और बदलाव को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: करियर पर लगे ब्रेक को हटाने के लिए हथेली पर गुरु पर्वत को कैसे जगाएं?

आतंरिक प्रसन्नता महसूस होना

bhagya badalne ke kya sanket hote hain

अगर आपको अचानक ही ऐसा महसूस होने लगे कि आपका मन बहुत शांत है या फिर जीवन में बहुत सी परेशानियां हैं लेकिन इसके बाद भी अचानक प्रसन्न होने का मन कर रहा है तो इसका अर्थ भी होता है भाग्य का पलटना और अच्छे परिणामों का जल्दी ही जीवन में आना। पूजा-पाठ के दौरान आंसू आना भी शुभता का संकेत होता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।