Milk Packet Reuse: घर में रोजाना आने वाली कुछ चीजों की लिस्ट में दूध के पैकेट भी शामिल हैं। आप दूध का तो अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन पैकेट फेंक देते हैं। क्या आपको पता है कि ऐसा करना गलत है? जी हां, दूध के पैकेट से आप ढेर सारे काम कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें फेंक कर आप वेस्ट कर देते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप दूध के पैकेट को रियूज कर सकते हैं।
दूध के पैकेट को कॉपी का कवर बनाएं
- दूध के पैकेट को दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे सही तरीका है कि आप इससे बच्चों की कॉपी के लिए कवर बनाएं।
- बच्चों की कॉपी के गत्ते फट जाते हैं। ऐसे में आप घर की प्रैक्टिस कॉपी और बुक्स पर दूध के पैकेट को चढ़ा दें।
- दूध के पैकेट से कवर बनाने के लिए आपको बस पैकेट को कैंची से काटना है और एक साथ जोड़ना है।
- जितना बड़ा कवर चाहिए, उतने पैकेट यूज करें। बस आपका कवर तैयार है।
दूध के पैकेट में कैसे उगाए पौधे?
- दूध के पैकेट को फेंकने की बजाए आप उनमें पौधें भी लगा सकते हैं। गैलरी, किचन और गार्डन में लगने वाले छोटे इनडोर पौधों लिए दूध का पैकेट एक अच्छा ऑप्शन है।
- आप बस पैकेट को सीधा काटक दूध निकाल लेना है। अब पैकेट को अच्छे से धो लें।
- अब मिट्टी तैयार करें और दूध के पैकेट में डालें। इसके बाद बीज, खाद और पानी डालें।
- कोशिश करें कि आप ज्यादा बड़ा पौधा दूध के पैकेट में ना लगाएं।
दूध के पैकेट से सजाएं घर
- दूध के पैकेट पर एक तरफ बहुत कुछ लिखा होता है। लेकिन दूसरी तरफ से पैकेट प्लेन होता है।
- ऐसे में आप पैकेट से फूल और वॉल हैंगिंग जैसी बहुत सारी चीजें बनाकर अपने घर को सजा सकते हैं।
- आप चाहें तो पैकेट को टेबल और अलमारी जैसी जगह पर बिछाकर धूप से भी बचा सकते हैं।
दूध के पैकेट में सामान रखें
- इन सभी टिप्स के अलावा आप दूध के पैकेट पर रबर लगातार उसे बैक की तरह भी यूज कर सकते हैं।
- दूध का पैकेट मजबूत होता हैं। ऐसे में आप उसमें भारी सामान भी संभाल कर रख सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik, Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों