herzindagi
can we reuse newspaper

अखबार की मदद से आप कर सकते हैं ढेर सारे काम, जानें कैसे

Reuse Newspaper: घर में मौजूद कोई भी चीज बेकार नहीं होती है। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे अखबार को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-06-12, 11:12 IST

Reuse Newspaper: घर में मौजूद बहुत चीजों को हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं, जो गलत है। अब आप अखबार को ही देख लिजिए। हम न्यूजपेपर पढ़ते हैं और फिर उसे रद्दी में बेच देते हैं। हालांकि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि अखबार आपके खर्च को कम कर सकता है। चलिए इस आर्टिकल में जानें कैसे। 

टोकरी बना सकते हैं आप 

what can we make with newspaper

घर के छोटे-मोटे सामान को संभाल कर रखने के लिए आप न्यूजपेपर की मदद से टोकरी भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस न्यूजपेपर को मोड़कर पतली पाइप बनाने हैं और इसके बाद पाइप को टोकरी की शेप देनी है। सामान के साथ-साथ फलों को रखने के लिए भी न्यूजपेपर की मदद ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः दूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

newspaper hacks you should know

सामान को मजबूती देने के लिए करें यूज 

बच्चों के स्कूल के लिए असाइनमेंट आदी बनाने के लिए भी आप अखबार को यूज कर सकते हैं। जैसे आप मॉडल को मजबूती देने के लिए गम के गोंद के पानी में अखबार के छोटे टुकड़े करके डाल दें। अब पेंटिंग ब्रश की मदद से इस लिक्विड को मॉडल पर लगाएं। इसे मॉडल को मजबूती मिलती है। (बच्चों को अखबार पढ़ने से मिलते हैं ये फायदे)

बैग बना सकते हैं आप 

how to make bag with newspaper

हमें अक्सर खाली बैग की जरूरत पड़ती है। खासतौर पर किसी गिफ्ट को पैक करने के बाद भी लोग सुंदर से बैग में डालते हैं। इन बैग्स को तैयार करने में न्यूजपेपर आपकी बहुत मदद कर सकता है। बैग बनाने से लिए आपको बस अखबार को डबल करना है और गम की मदद से उसे चारों ओर सो जोड़ना है। इसके बाद आप चाहें तो बैग को खूबसूरत बनाने के लिए उसके ऊपर कुछ चिपका भी सकते हैं।  

शीशा करें साफ 

घर की सफाई के लिए भी आप अखबार की मदद ले सकते हैं। सबसे पहले अखबार को क्रश करें और उस पर बेकिंग सोडा लगाकर शीशे पर रगड़े। इससे बाद शीशे को साफ कपड़े से साफ करें। ऐसा करने पर शीशा बिल्कुल नया जैसा हो जाएगा। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंः पुराने कॉपी किताबों को रद्दी में फेंकने के बजाए ऐसे करें रीयूज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।