herzindagi
old comb

पुराने कॉम्ब की मदद से घर के इन कामों को बनाएं आसान

कॉम्ब का इस्तेमाल यूं तो बालों को सेट करने के लिए किया जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो पुराने कॉम्ब को कई अन्य बेहतरीन तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-06, 13:21 IST

अगर मैं आपसे पूछूं कि आप कॉम्ब या कंघी का इस्तेमाल किस तरह करते हैं तो यकीनन आपका जवाब होगा, बालों को स्टाइल करने के लिए। कंघी की मदद से बालों को सुलझाना या फिर हेयर स्टाइल बनाना एक बेहद ही आम बात है। यह एक ऐसा बेसिक हेयरस्टाइलिंग टूल है, जिसका इस्तेमाल रोजमर्रा में किया जाता है। इतना ही नहीं, एक घर में हम कई अलग-अलग कॉम्ब को रखना पसंद करते हैं।

हालांकि, कॉम्ब के बेसिक इस्तेमाल के बारे में तो हम सभी जानते हैं। लेकिन जब वह कॉम्ब पुराना हो जाता है और बालों को स्टाइल करते समय उसके कारण स्कैल्प में दर्द होने लगता है तो हम उसे बेकार समझकर यूं ही फेंक देते हैं। कॉम्ब एक बेहद ही सस्ता हेयरस्टाइलिंग टूल है और शायद इसीलिए इसे घर से बाहर करते समय हमें ज्यादा दुख भी नहीं होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह कॉम्ब एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है और अगर आप चाहें तो इस कॉम्ब का इस्तेमाल कई बेहतरीन तरीकों से कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कॉम्ब को इस्तेमाल करने के कुछ बेमिसाल आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

पालतू जानवरों के आएगा काम

 comb for pets

अगर आपके पास चौड़े ब्रिसल वाला कॉम्ब है तो आप उसे अपने पालतू जानवरों के काम में ला सकते हैं। इससे आप पालतू जानवर के बालों की गांठों को सुलझाने और ढीले बालों को हटाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, पुराने कॉम्ब का इस्तेमाल पालतू जानवरों के ब्रश और उनके सामान को साफ करने में भी किया जा सकता है।  

इसे भी पढ़ें: पुराने कंघों को फेंकना क्यों? जब इस तरह ला सकते हैं काम में

गार्डनिंग में करें इस्तेमाल

आपको शायद जानकर हैरानी हो, लेकिन कॉम्ब गार्डनिंग के दौरान भी कई तरीकों से काम में लाया जा सकता है। मसलन, आप पौधों से मृत पत्तियों या कीटों को धीरे से हटाने के लिए कंघी का उपयोग करें। इससे पौधों को नुकसान पहुँचाए बिना उन्हें स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है। इसी तरह, आप बगीचे में बीज बोने के लिए समान दूरी वाली नाली बनाने के लिए कंघी का इस्तेमाल किया जा सकता है। कॉम्ब के दांत सीधे व उथली रेखाएं बनाने में मदद करते हैं, जिनसे छोटे बीज सही तरह से बोने में काफी मदद मिलती है।  

ज्वैलरी होल्डर की तरह करें इस्तेमाल

 jewellery holder

आप पुरानी कंघी को बतौर ज्वैलरी होल्डर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अक्सर कई ज्वैलरी पीसेस आपस में उलझ जाते हैं। ऐसे में आप उन्हें उलझने से बचाने के लिए उसके दांतों पर झुमके, हार और कंगन को हैंग कर सकते हैं। आप इसे दीवार पर भी हैंग करके एक वॉल माउंटेन ज्वैलरी होल्डर तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:बॉडी लोशन की मदद से घर के इन कामों को बनाएं आप भी आसान

नालियों को साफ करें

अगर आप चाहें तो पुराने कॉम्ब को अपने घर की क्लीनिंग में भी काम में ला सकते हैं। मसलन, बंद नालियों से बाल और गंदगी हटाने के लिए एक कॉम्ब का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस आप कॉम्ब को नाली में डालें और दांतों की मदद से रुकावट को पकड़कर बाहर निकालें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।