गर्मी के कारण छोटे बाथरूम में नहीं होगी घुटन, वेंटिलेशन के लिए फॉलो करें ये सिंपल हैक्स

गर्मियों में छोटे बाथरूम में घुटन और बदबू अधिक हो जाती है लेकिन इस परेशानी को दूर करने के लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकती है। चलिए जानते हैं इन सिंपल टिप्स के बारे में। 

 
ventilation hacks for your small bathroom in hindi

घर को ठंडा रखने के लिए गर्मियों के मौसम में लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। लाखों तरीके अपनाने के बाद भी गर्मियों में छोटे बाथरूम से बदबू दूर नहीं होती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिससे आपके छोटे से बाथरूम में आपको घुटन और बदबू की परेशानी को नहीं झेलना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कि वेंटिलेशन के लिए आप कौन से हैक्स अपना सकती हैं।

1)छोटे फैन से मिलेगी मदद

बाथरूम में अगर कोई खिड़की नहीं है तो आपको एक छोटे फैन का सहारा लेना ही पड़ेगा। अक्सर लोग बाथरूम में फैन नहीं लगवाते हैं और इस कारण से भी उन्हें गर्मियों में घुटन और बदबू का सामना करना पड़ता है। बाथरूम में भरी गर्मी निकालने के लिए बाथरूम में जाने के कुछ देर पहले फैन ऑन करना न भूलें। इससे गर्म हवा बाहर निकलना शुरू हो जाएगी और आपको घुटन महसूस नहीं होगी। फैन आपके बाथरूम को ठंडा रखने में भी मदद करता है।

2)सुगंधित स्प्रे

ventilation hacks for small bathroom

आप घर पर ही बाथरूम के लिए एक सुगंधित स्प्रे बना सकती हैं। इसके लिए आपको दो कप पानी लेना होगा और अपनी पसंद के तेल की 8 से 10 बूंद डालनी होगी। फिर इसे से सही से मिक्स कर लें और एक स्प्रे बॉटल में रख दें। इसका प्रयोग आप बाथरूम की बदबू दूर करने के लिए प्रयोग कर सकती हैं। (फैन से कमरा ठंडा करने के तरीके)इसके अलावा आप छोटे बाथरूम में एक एग्जॉस्ट फैन को लगवाएं। एग्जॉस्ट फैन हवा को बाथरूम को अंदर और बाहर जाने देता है। इसके अलावा आप कॉफी बीन्स की मदद से भी बाथरूम की बदबू को दूर कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक बड़े बॉउल में पानी डालना होगा और उसमें कुछ कॉफी बीन्स डाल दें। इसके बाद इस बॉउल को कुछ देर के बाथरूम में रख दें। इससे आपके बाथरूम की बदबू दूर हो जाएगाी।

इसे भी पढ़ें : गर्मियों में बिना एसी और पंखे के घर को ठंडा करने के तरीके

3)बाथरूम की लाइट बंद रखें

लाइट्स और अन्य हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल आपको बाथरूम में कम से कम करना चाहिए। इसके साथ ही बाथरूम को यूज करने के बाद उसकी सभी लाइट्स को बंद करना न भूलें क्योंकि ज्यादा बिजली के इस्तेमाल से गर्मी पैदा होती है। साथ ही आपको कोशिश करनी चाहिए कि शाम के वक्त बाथरूम में लगी खिड़कियों और दरवाजे को खोलकर रखें। इससे बाथरूम में ताजी हवा आएगी और उसकी गर्माहट खत्म हो जाएगी।

इन सिंपल हैक्स को अपनाकर आप बाथरूम में बदबू और घुटन को खत्म कर पाएंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP