वास्तु शास्त्र के ऐसे कई नियम हैं जिनका पालन आपके घर में समृद्धि लाने में मदद करता है। यदि घर की हर एक चीज वास्तु के अनुसार सही स्थान पर रखी होती है तो आपके जीवन में उन्नति होती है ,यही नहीं कुछ विशेष स्थानों पर चीजों को रखने से आर्थिक स्थिति भी बनी रहती है।
ऐसे ही वास्तु के अनुसार हल्दी को तिजोरी में रखने से आर्थिक समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। हल्दी को हिंदू धर्म में एक पवित्र और शुभ सामग्री के रूप में जाना जाता है जो किचन में मसाले के रूप में इस्तेमाल होने के साथ घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करने में मदद करती है।
इसमें शुद्धिकरण के गुण मौजूद होते हैं। इसका सही तरीके से इस्तेमाल करने से सकारात्मक ऊर्जा को घर की तरफ आकर्षित किया जाता है नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सकता है। आइए Life Coach और Astrologer, Dr. Sheetal Shaparia से जानें घर की तिजोरी में हल्दी की गांठ रखने के वास्तु लाभों के बारे में।
वास्तु की मानें तो हल्दी सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है, जिससे धन लाभ के साथ स्वास्थ्य जैसे कई लाभ हो सकते हैं। हल्दी आपके घर या वर्कप्लेस में सकारात्मक और शुभ वातावरण बनाने में मदद करती है, जिससे सौभाग्य और समृद्धि बनी रहती है।
बुरी नजर से बचाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है और किसी भी तरह के दुर्भाग्य को दूर करती है। वास्तु में ऐसा कहा जाता है कि हल्दी से घर के वातावरण को शुद्ध किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर में किस दिशा में रखें तिजोरी, कभी नहीं होगी धन की हानि
यदि आप तिजोरी में हल्दी की गांठ रखती हैं तो यह घर के लिए वित्तीय समृद्धि को आकर्षित करती है, जिससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है। कहा जाता है कि किसी भी स्थान पर हल्दी सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है, जिससे वित्तीय समृद्धि बढ़ सकती है। ऐसा भी कहा जाता है कि यह उन बाधाओं को दूर करने में मदद करती है जो आपको धन लाभ से रोक रही हों।
यह विडियो भी देखें
वास्तु में ऐसा कहा जाता है कि हल्दी की गांठ आपकी तिजोरी में रखे सामान को चोरी और होने से बचाती है। ऐसा माना जाता है कि यह आपके सामान के चारों ओर एक मजबूत ऊर्जा का क्षेत्र बनाती है जिससे चीजों को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है। अगर आप आर्थिक लाभ को बढ़ाना चाहती हैं तो हल्दी की गांठ को तिजोरी में रखना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Haldi Ka Pani: घर के मुख्य द्वार पर हल्दी का पानी छिड़कने के लाभ
तिजोरी में हल्दी की गांठ रखने के कुछ विशेष नियम होते हैं, जिनका पालन जरूरी होता है। इसके लिए आप एक ऐसी हल्दी (हल्दी से दूर करें जीवन की हर बाधा) की गांठ लें जो कहीं से भी टूटी-फूटी न हो। इसे पानी से धोकर सूखा लें और एक लाल कपड़े में लपेटें।
ऐसा माना जाता है कि कपड़े के लाल रंग से हल्दी की ऊर्जा और ज्यादा बढ़ जाती है जिससे धन लाभ के योग बनते हैं। हल्दी को तिजोरी में ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी की नजर न पड़े। कोशिश करें कि तिजोरी को सूखी और ठंडी जगह पर ही रखें।
हल्दी को तिजोरी के उत्तर-पूर्व कोने में रखना चाहिए। उत्तर-पूर्व कोने को घर का सबसे शुभ कोना माना जाता है क्योंकि इसे धन और इसे समृद्धि का क्षेत्र कहा जाता है। हल्दी एक संवेदनशील मसाला माना जाता है और अगर इसे ठीक से न रखा जाए तो इसकी शक्ति कम होने लगती है।
यदि आप तिजोरी में हल्दी की गांठ रखते समय इन नियमों का पालन करती हैं, तो आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी और धन लाभ होगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।