Main Door Par Haldi Ka Pani Dalne Ke Labh: ज्योतिष में घर के मसालों को ग्रहों से जोड़ा जाता है। साथ ही, कुछ मसालों का तो पूजा-पाठ के दौरान इस्तेमाल भी किया जाता है। इन्हीं मसालों में से एक हल्दी। हल्दी को न सिर्फ आयुर्वेद बल्कि ज्योतिष में भी लाभकारी माना गया है।
वहीं, हल्दी के पानी को भी चमत्कारी कहा गया है। जहां एक ओर हल्दी के पानी के कुछ उपाय करने से घर की मुसीबतें नष्ट हो जाती हैं तो दूसरी ओर हल्दी के पानी का घर के मुख्य द्वार पर छिड़काव करने से कई अद्भुत लाभ मिलते हैं। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।
- हल्दी अत्यंत पवित्र मानी जाती है इसलिए हल्दी के पानी का घर के मुख्य द्वार (घर के मुख्य द्वार पर लगाएं ये तस्वीरें) पर छिड़काव करने से सकारात्मकता आती और घर में दिव्य ऊर्जा का संचार होता है।

- पूजा-पाठ में प्रयोग होने के कारण हल्दी शुद्ध होती है इसलिए हल्दी के पानी का घर के मुख्य द्वार पर छिड़काव करने से घर की नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं।
- घर के मुख्य द्वार को ग्रहों का केंद्र मानते हैं इसलिए हल्दी के पानी का घर के मुख्य द्वार पर छिड़काव करने से घर में मौजूद कैसा भी वास्तु और ग्रह दोष दूर हो जाता है।
- घर की दहलीज का संबंध राहु से होता है इसलिए हल्दी के पानी का घर के मुख्य द्वार पर छिड़काव करने से राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और घर की उन्नति होती है।
- मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर श्री गणेश के पुत्र शुभ-लाभ स्थापित होते हैं इसलिए हल्दी के पानी का घर के मुख्य द्वार पर छिड़काव करने से शुभता बनी रहती है।
- घर के मुख्य द्वार पर स्वातिक बनाकर रोजाना हल्दी के पानी (हल्दी के पानी के उपाय) का मुख्य द्वार पर छिड़काव करने से घर में मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा का वास बना सदैव बना रहता है।

- घर के मुख्य द्वार पर हल्दी के पानी में 1 सिक्का डालकर छिड़काव करने और फिर बाद में उस सिक्के को मंदिर में रखने से आर्थिक तंगी जीवन में कभी नहीं सताती है।
तो ये थे घर के मुख्य द्वार पर हल्दी का पानी डालने के लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों