image

Vastu Upay 17 October: तिजोरी में रखें ये 3 शुभ चीजें, बरसेगा धन और बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

हर कोई चाहता है कि उसके पास धन बना रहे। इसके लिए कई सारे उपाय होते हैं, जिसे करके लोग अपने घर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। इस बार आप 3 ऐसी चीजों को अपनी तिजोरी में रखें, जिसे रखकर आपके घर में मां लक्ष्मी का वास रहेगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 17:54 IST

हर किसी को पसंद होता है कि वो अपने घर में सुख-शांति की कामना करें। इसके लिए लोग अक्सर अलग-अलग चीजों को अपने घर में उपाय कराकर रखते हैं, ताकि उनके घर में हमेशामां लक्ष्मी का वास रहे। आप भी घर की तिजोरी से जुड़े खास उपाय को जरूर करें। इस तरह के उपाय करके आप अपने घर में मां लक्ष्मी की कृपा पाएंगे। आइए एस्ट्रोलॉजर और वास्तु एक्सपर्ट रिद्धि बहल द्वारा बताई गई चीजों को अपनी तिजोरी में रखें और धन-धान्य का आशीर्वाद मां लक्ष्मी से पाएं। इससे आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी। आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

घर की तिजोरी में रखें धनिया के दाने

अगर आपको लगता है कि आपको घर में पैसे से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं, तो ऐसे में आप घर की तिजोरी में धनिया रखें। धनिया के दाने रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। इसे रखने से आपके घर धन की कमी नहीं होती है। साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। इस उपाय के लिए आपको एक लाल कपड़ा लेना है। इसमें धनिया के दाने रखने हैं। इसकी पोटली बनाएं। फिर इसमें कुमकम और हल्दी का टीका लगाकर अपनी तिजोरी में रखें। इससे आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

1 - 2025-10-17T111507.617

घर की तिजोरी में रखें पीले चावल

पीले चावल शुभ माने जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इसे भी अपनी तिजोरी में रखें। इसके लिए आप कच्चे चावल को हल्दी डालकर पीला करना है। इसके बाद इसे पीले कपड़े में बांधने हैं। फिर आपको इसे तिजोरी में रखना है। कोशिश करें की पीले चावल आप तिजोरी में शुक्रवार को इस पोटली को रखें, ताकि आपके घर में शुभता बनी रहे। साथ ही हमेशा पैसा आपके पास टीका रहे।

2 - 2025-10-17T111512.510

घर की तिजोरी में रखें सुपारी

सुपारी सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है। इसे रखने से हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ऐसे में आप अपने घर की तिजोरी में 3 या 5 साबुत सुपारी को कलावे से बांधकर रखें। इसमें रोली का टीका जरूर लगाएं। इसके बाद इसे शुक्रवार के दिन अपनी तिजोरी में रखें। इस तरह के उपाय को करने से आपके पास कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी। आपके सारे कार्य आसानी से होते नजर आएंगे।

एक्सपर्ट के बताए गए उपाय को जरूर करें। इससे आपके घर में पैसों की कमी कभी नहीं होगी। साथ ही आपके सारे काम अच्छे से पूरे होते नजर आएंगे।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;