
तुलसी विवाह के दिन को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है और इससे ठीक एक दिन पहले ही देवउठनी एकादशी भी होती है और ऐसा माना जाता है कि इसी दिन देवतागण जागृत अवस्था में आ जाते हैं। वहीं कुछ स्थानों पर देवउठनी एकादशी पर ही तुलसी विवाह किया जाता है। यह दिन बहुत शुभ माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि इस दिन आपको तुलसी की पूजा करने के साथ विष्णु जी का पूजन भी करना चाहिए। यही नहीं अगर आप तुलसी विवाह के दिन मुख्य द्वार पर एक आसान उपाय आजमाएंगी तो आपके घर में सदैव माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। यही नहीं इस उपाय से आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी बनी रहती है। ऐसा माना जाता है कि तुलसी विवाह के दिन कुछ आसान ज्योतिष उपाय आपके लिए बहुत कारगर हो सकते हैं। अगर आप तुलसी विवाह के दिन तुलसी की जड़ और अक्षत से एक चमत्कारी पोटली तैयार करेंगी और मुख्य द्वार पर इसे लटका देंगी तो आपके घर में पूरे साल सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होगी और धन के मार्ग खुलेंगे। आइए एस्ट्रोलॉजर अमिता रावल से जानें कैसे तैयार होगी धन को आकर्षित करने वाली यह पोटली और इसे मुख्य द्वार पर लटकाने से क्या लाभ हो सकते हैं।
अगर आप तुलसी विउवाह यानी कि 02 नवंबर के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर एक लाल कपड़े में बंधी पोटली तैयार करके लटकाएंगी तो आपको इसके शुभ फल पूरे साल दिखाई दे सकते हैं।

आपको इस पोटली को कम से कम एक साल तक घर के मुख्य द्वार पर ही लटकाए रखना है और अगले साल तुलसी विवाह के दिन ही यह पोटली मुख्य द्वार से हटाकर इसके स्थान पर दूसरी पोटली लटकानी होगी। इससे घर की कोई भी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आपके लिए धन के योग बन सकते हैं। अगर आपका धन बिना वजह खर्च होता है तब भी ये उपाय आपके लिए कारगर हो सकता है।
View this post on Instagram
आप तुलसी विवाह के दिन एक लाल कपड़ा लें और तुलसी के पौधे की जड़ लें। तुलसी की जड़ को अच्छी तरह से साफ कर लें और इसे गंगाजल से साफ करें। इसमें 11 अक्षत रखें, ध्यान रखें कि आपको ऐसे चावल के दाने लेने हैं जो कहीं से टूटे हुए न हों, इसके साथ आप 1 रुपये का सिक्का लें और पोटली तैयार करें। इस पोटली को आप मुख्य द्वार के बाईं तरफ बांधें और इसे पूरे साल बंधा रहने दें। इस उपाय से आपके घर के भीतर किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करेगी। ऐसा नहीं है कि इस उपाय से आपके घर में धन की वर्षा हीओने लगेगी, लेकिन इस उपाय से आपके कोई काम रुकेंगे नहीं और मुख्य द्वार से नेगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं करेगी। इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी बनी रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें: Tulsi Vivah Upay: पति से रहती है अनबन और बिना वजह होते हैं लड़ाई-झगड़े, तो तुलसी विवाह के दिन आजमाएं ये 5 आसान उपाय
ऐसा माना जाता है कि यदि आप इस साल तुलसी विवाह के दिन धन की पोटली मुख्य द्वार पर लटका रही हैं तो आपको इसे कम से कम एक साल तक उसी स्थान पर बंधा रहने दें। आपको इसे अगले साल तुलसी विवाह के दिन ही बदलना है और इसके स्थान पर नई पोटली तैयार करके टांगनी है। आप पुरानी पोटली से एक रुपये का सिक्का निकालकर घर की तिजोरी या पर्स में रख लें और फिर पोटली को किसी नदी में प्रवाहित कर दें।
तुलसी विवाह के दिन तैयार की गई पोटली का यह उपाय पूरे साल आपके घर में समृद्धि बनाए रखने में मदद करेगा और इससे धन का आगमन भी बना रहेगा।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Gemini.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।