
जीवन में धन, वैभव, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी की कृपा अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि अगर माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती हैं तो धन का आगमन रुक जाता है और यदि माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं तो आपके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं। ज्योतिष के अनुसार यदि व्यक्ति कुछ सरल और प्रभावी नियमों का पालन करे तो वह घर बैठे ही मां लक्ष्मी की अनंत कृपा प्राप्त कर सकता है। बात केवल धन प्राप्ति की नहीं है, बल्कि धन का स्थायी होना, आपकी फिजूलखर्ची का नियंत्रित होना, घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा कायम रहना भी माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि पाने का ही परिणाम होता है। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ आसान उपायों के बारे में जो जानी मानी एस्ट्रोलॉजर डॉ स्नेहा जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर किए हैं। इन उपायों को आजमाकर आप भी माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकती हैं।
शास्त्रों में कहा जाता है कि जहां भगवान विष्णु होते हैं, वहीं माता लक्ष्मी निवास करती हैं। ऐसे में घर पर केवल लक्ष्मी पूजन करने के बजाय आप भगवान विष्णु जी की पूजा भी करें तो आपके लिए फलदायी हो सकता है।

विष्णु जी का पूजन करते समय शुद्ध घी का दीपक जलाकर सबसे पहले भगवान विष्णु को अक्षत, पीले पुष्प, तुलसी पत्र अर्पित करें और फिर माता लक्ष्मी को कमल पुष्प, चावल, कपूर और शुद्ध सुगंधित धूप से आराधना करें। विष्णु जी की नियम पूर्वक पूजा करने से आपको माता लक्ष्मी की पूर्ण कृपा दृष्टि भी प्राप्त होती है।
विष्णु सहस्रनाम को धन, समृद्धि और सांसारिक बाधाओं से मुक्ति का दिव्य महामंत्र माना जाता है। यह ना केवल माता लक्ष्मी को प्रसन्न करता है बल्कि जीवन से नकारात्मक शक्तियों और ग्रह-दोषों को भी दूर करता है। यदि संभव हो तो आप नियमित रूप से घर में विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें या फिर आप इसे किसी वाद्य यंत्र में लगाकर सुन भी सकती हैं। मुख्य रूप से आपके कानों में विष्णु सहस्रनाम की आवाज जानी चाहिए। घर में इसका नियमित पाठ लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का एक आसान तरीका माना जाता है।
View this post on Instagram
मां लक्ष्मी को चंचला कहा जाता है और वह उन घरों में नहीं ठहरतीं जहां कृपणता, अभिमान और स्वार्थ होता है। इसीलिए देवताओं ने स्वयं कहा है कि दान ही माता लक्ष्मी को स्थायी बनाने का सबसे तेज उपाय है।

शास्त्रों के अनुसार यदि मन से किया गया दान श्रद्धा पूर्वक किसी जरूरतमंद, गौ, कन्या, वृद्ध या साधु को किया जाए, तो यह ब्रह्मांड में एक शक्तिशाली ऊर्जा लेन-देन बन जाता है। जितने भी सफल लोग हैं वो किसी न किसी रूप में चैरिटी जरूर करते है। उदाहरण के लिए यदि आपकी इनकम दस रुपये हैं तो आप उसमें से दान का कुछ हिस्सा जरूर निकालें। ऐसा करने से आपके घर में लक्ष्मी का सदैव वास रहता है और आपका पैसा दिन दूना रात चौगुना बढ़ता है।
यदि आप भी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करके घर की आर्थिक स्थिति को सुचारु बनाए रखना चाहती हैं, तो यहां बताए उपाय जरूर आजमाएं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।