अक्सर देखा गया है कि भारतीय घरों में फिटकरी होती ही है। फिटकरी वैसे तो बहुत ही छोटी सी चीज़ है, लेकिन ये काम बहुत आ सकती है। हम सोचते हैं कि फिटकरी सिर्फ स्किन को एंटी बैक्टीरियल टच देने के काम आती है पर ऐसा नहीं है। अगर सही मायनों में देखा जाए तो फिटकरी के कई उपयोग हैं जिन्हें हम नजरअंदाज़ नहीं कर सकते। आपके घर में अगर थोड़ी सी फिटकरी रखी है तो इसे कई अलग-अलग तरह के काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
फिटकरी कई तरह की होती है जिसमें अलग-अलग तरह के मिनरल कम्पोजिशन होते हैं। दरअसल, फिटकरी एक तरह के मिनरल साल्ट से बनी होती है जिसमें सल्फर, एल्युमीनियम, पोटैशियम आदि मौजूद होते हैं।
आप इसे कितना और किस तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं ये उसके उपयोग के तरीके को बदल देता है और इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि फिटकरी की मात्रा कम ही रखें और जरूरत से ज्यादा इसे इस्तेमाल न करें। तो चलिए जानते हैं फिटकरी के घरेलू उपयोगों के बारे में।
फिटकरी में मिनरल साल्ट अहम कम्पोजिशन होता है और इसलिए ये दांतों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- DIY: चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए फिटकरी का ऐसे करें इस्तेमाल
हो सकता है कि आप सोच रहे होंगे कि फिटकरी को आखिर बेकिंग के लिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि बेकिंग पाउडर में मुख्य इंग्रीडिएंट फिटकरी है जिसके कारण उसका मेटालिक टेस्ट आता है।
फिटकरी का इस्तेमाल पानी को फिल्टर करने के लिए भी किया जाता है। कुछ लोगों को इसका टेस्ट क्लोरीन वाले पानी जैसा लगता है।
फिटकरी का इस्तेमाल मसल्स में होने वाली ऐंठन को कम करने के लिए भी किया जा सकता है।
अचार में भी फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा करने से पहले आप रेसिपी को अच्छी तरह से पढ़ लें।
वैसे तो फिटकरी को बहुत अच्छे माउथ वॉश की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन अगर मुंह के छाले हो रहे हैं तो भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
फिटकरी को आफ्टर शेव लोशन की तरह इस्तेमाल करना बहुत आम है। ये स्किन में नेचुरल ग्लो लेकर आती है और साथ ही साथ स्किन को टाइट भी करती है।
फिटकरी का इस्तेमाल नाक से खून निकलने पर भी किया जा सकता है। गर्मियों में इस समस्या के लिए फिटकरी को बहुत इस्तेमाल किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- Vastu Tips: घर में फिटकरी रखने से दूर होगें 5 वास्तुदोष
फिटकरी को पानी में मिलाकर नहाने से हमारे बालों और स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हल हो सकती हैं।
ये सारे उपयोग फिटकरी के हैं और उसे आप रोज़ाना भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मैं फिर ये कहूंगी कि मात्रा का ध्यान रखें। साथ ही अगर आपको किसी खास तरह के मिनरल से एलर्जी है या फिर आपकी स्किन बहुत ज्यादा संवेदनशील है तो आप फिटकरी का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।