आप बहुत ही आसानी से घर में सिरका बना सकती हैं। घर में सिरका बनाने की रेसिपी बहुत ही आसान है लेकिन आपको इसके लिए कुछ जरूरी चीजों को याद रखना होगा। मार्केट में मिलने वाले सिरके से कई लोगों की बॉडी पर एलर्जी हो जाती है। अगर आप घर में ही इसे तैयार करके रखना चाहती हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है।
सिरका बनाने के लिए सामग्री
गन्ने का रस
सिरका बनाने की विधि
आप सबसे पहले किसी बड़े से कंटेनर में गन्ने के रस को ले लीजिए। अब इस रस को बंद करके 2 महीने के लिए किसी गर्म स्थान पर रख दीजिए या फिर आप रोज इसे धूप भी दे सकती हैं। साथ ही आप गन्ने के रस को किसी कंटेनर में रखने के बदले मिट्टी की हांडी में भी रख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: दिल्ली की 7 सबसे फेमस डिश, क्या आपने खाई है
अब आप 2 महीने बाद सिरके को चैक कीजिए। रस का कलर बदल जाता है और इसमें से तीखी गंध भी आने लगती है। अब आपका सिरका बनकर तैयार है। आप सिरके को छानने के लिए एक दूसरा कंटेनर लीजिए। उस पर एक सूती कपड़ा रख दीजिए और फिर कपड़े से सिरका छान लीजिए। अब इस छने हुए सिरके को किसी भी कांच की बोतल में भर कर रख दें। अब आपका गन्ने के रस का सिरका बनकर तैयार है।
टिप्स
- घर में सिरका बनाते टाइम इस बात का ध्यान रखें कि सिरके को छानने के लिए मेटल की छलनी का इस्तेमाल नहीं करें। आप इसे प्लास्टिक की छलनी से छान सकती हैं।
- सिरके को रखने के लिए कांच की बोतल, मिट्टी के बर्तन या फिर प्लास्टिक की बोतल का उपयोग ही करना चाहिए।
- घर में सिरका बनाते टाइम इस बात को ध्यान रखें कि आप मेटल के बर्तन का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं।
Recommended Video
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।