What Happens When Ground Alum Is Added To Plants: गार्डनिंग को मेंटल हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। बदलते वक्त के साथ बहुत से लोग गार्डनिंग करना पसंद करने लगे हैं। बहुत से लोगों को नेचर से बहुत ज्यादा प्यार होता है। ऐसे में खुद को नेचर से जोड़ने के लिए वे गार्डनिंग करना पसंद करते हैं। हालांकि, गार्डनिंग इतना आसान काम नही है। लोग इंडोर प्लांट्स से लेकर आउटडोर प्लांट्स तक अलग-अलग किस्म के पौधे लगाते हैं, लेकिन इनकी केयर करने का तरीका अलग-अलग होता है। अलग-अलग मौसम में हर पौधे की अलग जरूरत होती है।
सभी पौधों में समस्याएं भी अलग-अलग तरह की होती हैं। ऐसे में एक नए गार्डनर को चीजें समझ नहीं आतीं और उनके पौधे बहुत जल्दी खराब होने लगते हैं। एक गार्डनर के लिए अपने पौधों को खराब होता देख पाना आसान नहीं होता। अगर आप भी अपने पौधों से प्यार करते हैं, तो उनकी हर समस्या को दूर करने के लिए आप पौधों में सिर्फ एक चीज डाल सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे सफेद पाउडर के बारे में बताएंगे, जो आपको पौधों के लिए अमृत समान है। आइए जानें, पौधों में फिटकरी का पाउडर मिलाने से क्या होता है?
यह भी देखें- तेज धूप में झुलस गए हैं पौधे, तो केवल 10 रुपए में हो सकते हैं हरे-भरे
फिटकरी को पौधों के लिए वरदान माना गया है। इसमें एल्युमिनियम और पोटैशियम सल्फेट पाया जाता है, जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। इसका इस्तेमाल कीटनाशक के तौर पर भी किया जा सकता है। अगर आपके पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आपके पौधे में या उसकी मिट्टी में कीड़े लग गए हैं, तो इनसे पौधे का बचाव करने के लिए भी आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फिटकरी को पीसकर गमले की मिट्टी में मिला लें। इससे पौधे की ग्रोथ भी होगी और कीड़ों का भी खात्मा होगा।
अगर आपके पौधे की मिट्टी में फंगस नजर आने लगी है, तो आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फिटकरी का पाउडर बनाकर मिट्टी में गुड़ाई करके मिलाएं। इसके बाद फिटकरी का पाउडर और पानी मिलाकर पौधे पर भी इसका स्प्रे करें। इससे फंगस कम होने लगेगी और पौधे की ग्रोथ भी बेहतर होगी। इसे आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर पाैधे में बहुत ज्यादा दिक्कत नजर आ रही है।
अगर आपके किसी फ्लावर प्लांट में फूल या कलियां खिलने पर उनमें चींटियां लग जाती हैं, तो उनका खात्मा करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए फिटकरी को पानी में मिलाएं और इसे पौधे पर अच्छे से स्प्रे करें। इससे पौधे की कई अन्य समस्याएं भी दूर हो सकती हैं।
यह भी देखें- फिटकरी को पीसने से चुटकियों में हो सकते हैं कई काम, नहीं करनी पड़ेगी घंटों मेहनत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।