Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    कपड़ों की बेहतर सफाई के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

    अगर आप वाशिंग मशीन में कपड़े धोती हैं तो कपड़ों की बेहतर सफाई के लिए आप इन बातों का ध्यान रखें ताकि कपड़ों की चमक फ़ीकी न पड़ें।  
    author-profile
    • Poonam Gour
    • Editorial
    Updated at - 2020-03-03,11:45 IST
    Next
    Article
    wash your clothes better main

    कपड़े खरीदना सबको पसंद होता है। हम अपनी पसंद के महंगे से महंगे कपड़े खरीदते हैं लेकिन, कभी-कभी एक दो बार धुलने के बाद ही मनपसंद कपड़ों की चमक फ़ीकी हो जाती है और फिर आप चाहकर भी उन कपड़ों को किसी फंक्शन में नहीं पहन पाते। अगर आपने भी अपने कपड़ों में कुछ इस तरह के बदलाव नोटिस किये हैं तो समझ लीजिए कि कपड़ों को साफ़ करने के आपके तरीकों में कुछ कमी है, क्योंकि सभी चीज़ों की तरह कपड़ों को भी उचित रख रखाव की जरूरत होती है, और विशेष रूप से सफाई रंग के कपड़ों को। अगर आपके सफाई रंग के कपड़े भी समय के साथ अपनी चमक खो रहें हैं, तो हमारे ये टिप्स आपको अपने कपड़ों के रख रखाव में मदद कर सकते हैं।

    सफ़ेद कपड़ों को अलग से धोएं

    simple tips to wash your clothes Inside

    ध्यान रखिए कि सफाई रंग के कपड़े बहुत जल्दी मैल पकड़ते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए हमेशा सफ़ेद कपड़ों को अलग धोएं। वॉशिंग मशीन में पहले सफ़ेद कपड़ों को धोएं ताकि उन पर बाकी कपड़ों का मैल न चढ़े। बाद में पीछे से सभी कपड़ों को साफ़ करें।

    इसे भी पढ़ें: ये हैं कपड़ों से कॉफी के निशान हटाने के 5 बेस्ट तरीके, आप खुद कहेंगे वाह!

    वॉशिंग मशीन को ओवरलोड न करें

    simple tips to wash your clothes Inside

    अपनी मशीन के वॉशर में जरूरत से ज़्यादा कपड़े न डालें, क्योंकि ऐसा करने से कपड़े वॉशर में अच्छे से रोटेट नहीं हो पाते और कपड़ों से निकली मिट्टी इन्हीं कपड़ों के बीच रह जाती है, और धीरे-धीरे मिट्टी की परत सफ़ेद कपड़ों को पीला बना देती है। इसलिए कपड़ो को अच्छे से साफ़ करने के लिए मशीन को ओवरलोड करने से बचें।

    Recommended Video

    गर्म पानी का इस्तेमाल करें

    simple tips to wash your clothes Inside

    कपड़ों में मौजूद पसीनें के निशान और मैल को अच्छे से साफ़ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। अपनी वाशिंग मशीन को नॉर्मल या हैवी वॉशिंग ऑप्शन पर लगाकर कपड़े को धोएं। गरम पानी से कपड़ों में लगे दाग़ धब्बे अच्छे से निकल जाएंगे।

    नेचुरल सॉफ्टनर का यूज़ करें

    कपड़ों को धोने के बाद उनको सॉफ्ट करने के लिए किसी केमिकल सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने की जगह नेचुरल सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें। आप इसके लिए कपड़ों को धोने के बाद लास्ट में एक टब में पानी भरकर इसमें विनेगर डालें और धुले कपड़ों को एक बार इसमें खगालें।इस तरह कपड़े सॉफ्ट हो जाएंगे और उनकी चमक भी बरक़रार रहेगी।

    इसे भी पढ़ें: ड्राई क्लीनिंग की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर में इस तरीके से धोएं महंगे और नाजुक कपड़े

    वॉशर को अच्छे से साफ़ करें

    simple tips to wash your clothes Inside

    कपड़े धोने से पहले वॉशर को अच्छे से साफ़ करें क्योंकि इसमें फंसी मिट्टी पानी के साथ बाहर आकर साफ़ पानी को गन्दा कर देती है और साथ ही इसमें धुलने वाले कपड़े भी अच्छे से साफ़ नहीं हो पाते और कपड़ों पर पीलापन चढ़ जाता है जिससे बचने के लिए हर बार कपड़े धोने के बाद मशीन को अच्छे से साफ़ करना ज़रूरी हो जाता है। करनी है कपड़ों की सस्ती शॉपिंग? तो इन 5 साइट्स को करें visit

    Image Credit: (pxhere,rd.com)

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi