herzindagi
image

Mop Cloth Cleaning Tips: पोछे का कपड़ा पड़ गया है काला? इस 1 घोल में डुबोकर रखें रातभर, सुबह चमचमाता हुआ निकलेगा बाहर; खर्च मात्र 25 रुपये

Mop Cloth Clenng Tips: पोछा का कपड़ा धुलने के लिए आप सामान्य पानी की जगह गर्म पानी का इस्तेमाल करें। अगर कपड़ा बहुत गंदा या काला पड़ गया है, तो इसके लिए नीचे लेख में बताया गया तरीका अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-13, 10:00 IST

Pocha Ka Kapda Kaise Saaf Kare: घर की साफ-सफाई में पोछे का कपड़ा एक जरूरी किरदार निभाता है, खासतौर से फर्श की सफाई में, लेकिन लगातार इस्तेमाल से यह बहुत गंदा, काला और बदबूदार हो जाता है, जिससे यह कपड़ा धोने के बाद भी पूरी तरह साफ नहीं दिखता है। अगर आपका पोछा का कपड़ा भी काला पड़ गया है और आप उसे फेंकने की सोच रहे हैं, तो रुकिए। बता दें कि आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर इसे नया जैसा बना सकती हैं। अब आप सोच रही होगी कि ऐसा कैसे भला। बता दें कि हमारे किचन में कई ऐसी चीजें होती हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप काले और बदबूदार पोछे को कम मेहनत में आसानी से चमका सकती हैं। इसके लिए आपको केवल 25 रुपये खर्च करने की जरुरत है। चलिए नीचे लेख में जानिए क्या यह वह चीज और कैसे हटाएं पोछे के कपड़े पर चिपकी गंदगी।

पोछा के कपड़े को साफ करने के लिए क्या करें?

ganda pocha ka kapda kaise saaf kare

पोछा के कपड़े को आमतौर पर लोग पानी में खंगाल कर डाल देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इसे लंबे समय तक साफ और चलाने के लिए रोजाना डिटर्जेंट से धुलना बहुत जरूरी है। अन्यथा इसमें न केवल कालापन बल्कि गंदगी, कीटाणुओं और फफूंदी जमा हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- अब पैसे खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, इन 3 चीजों से करें वाशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग

जरूरी सामान

  • गर्म पानी-3 से 4 लीटर
  • टाटरी-2 बड़े चम्मच
  • डिटर्जेंट-1 बड़ा चम्मच

कैसे बनाएं घोल?

mop cloth cleaning hacks

पोछे के काले पड़ चुके कपड़े को धुलने के लिए आप गर्म पानी और टाटरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। टाटरी आपको आसानी से किराना स्टोर पर 20-25 रुपये का मिल जाएगा। इससे तैयार घोल दागों को काटने, सफेदी वापस लाने और बदबू को खत्म करने का काम करता है।

  • एक बड़ी बाल्टी या टब में हल्का गर्म पानी डालें।
  • इसके बाद गर्म पानी में 2 बड़े चम्मच टाटरी और 1 बड़ा चम्मच डिटर्जेंट डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • पोछे के काले और गंदे कपड़े को इस घोल में पूरी तरह से डुबाकर रातभर या 8-10 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • सुबह या समय पूरा होने के बाद कपड़े को घोल से बाहर निकालें।
  • फिर कपड़े को ब्रश या हाथ से रगड़कर और साफ पानी में धुलें।
  • इसके बाद कपड़े को धूप में अच्छी तरह से सुखाएं।

इसे भी पढ़ें- बिना रगड़े टॉयलेट सीट पर लगे जिद्दी दागों की होगी छुट्टी, बस पड़ेगी 1 रुपये के शैंपू और केले के छिलके की जरूरत

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
पोछा का कपड़ा कैसे साफ करें?
पोछा का कपड़ा साफ करने के लिए गर्म पानी और नमक के घोल का इस्तेमाल करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।