herzindagi
chimta cleaning tips

रसोई के चिमटे पर जम गई है काली पपड़ी? बस 10 मिनट के लिए डाल दें इस पानी में

रोटी सेंकते सेंकते अगर रसोई का चिमटी काला पड़ गया है तो आप यहां दिए गए कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर गंदगी को दूर कर सकते हैं। जानते हैं, इनके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-19, 12:00 IST

रोटी को फुलाने और उसे सेंकने के लिए हम चिमटे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसे साफ करना भूल जाते हैं, जिससे वह काला नजर आता है और गंदा हो जाता है। ऐसे में बता दें कि चिमटे के कालेपन को दूर करने में कुछ घरेलू उपाय आपके बेहद समझ सकते हैं। आप यहां बताए गए 5 घोल में इस चिमटे को डाल दें। ऐसा करने से न केवल कालापन निकल सकता है बल्कि गंदगी भी दूर हो सकती है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कल चिंतन को कैसे साफ करें। 

चिमटे की गंदगी को कैसे साफ करें?

  • बता दें कि नींबू के रस का घोल चमटे को चमकाने में आपके बहुत काम आ सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले थोड़ी से पानी में नींबू के रस को मिलाएं। अब बने मिश्रण में चिमटे को 10 मिनट तक डुबोकर रख दें। उसके बाद हल्के-हल्के हाथों से साफ करें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।

chimta (2)

  • सिरके के पानी के इस्तेमाल से चिमटे की गंदगी को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप पानी में थोड़ा सिरका मिलाएं। अब बने मिश्रण में चिमटे को थोड़ी देर के लिए डालकर रख दें। उसके बाद सादे पानी से साफ करें। ऐसा करने से चिमटे का कालापन दूर हो सकता है।
  • बेकिंग सोडा और नमक, दोनों ही चिमटे पर चिपकी धूल को दूर करने के लिए उपयोगी है। ऐसे में आप सबसे पहले थोड़े से पानी में नमक और बेकिंग सोड़े को मिलाएं। अब बने मिश्रण में चिमटे को डाले। उसके बाद चिमटे को हल्के-हल्के हाथों से साफ करें। आप देखेंगी कि उसका कालापन दूर हो रहा है।

इसे भी पढ़ें - चावल, गेहूं और मैदा ही नहीं ये भी हैं आटे की वैरायटी

  • मार्केट में कैल्शियम कार्बोनेट मिलता है। ऐसे में आप थोड़ी देर चिमटे पर कैल्शियम कार्बोनेट लगाकर रख दें। इससे अलग आप थोड़ी से पानी में कैल्शियम कार्बोनेट को मिलाएं और उसमे चिटमे को डुबोकर रख दें। इसके बाद साबुन से अच्छे से साफ कर लें। ऐसा करने से गंदगी दूर हो सकती है।

roti msking

  • डिटर्जेंट के इस्तेमाल से भी चिमटे पर चिपकी गंदगी दूर हो सकती हैं। ऐसे में आप डिटर्जेंट वाले पानी में चिमटे को डालें। फिर साधारण पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से कालेपन से छुटकारा मिल सकता है।

अन्य उपाय

आप बाथरूम में रखे टूथपेस्ट की मदद से भी चिमटे की गंदगी को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आप सबसे पहले प्रभावित स्थान पर टूथपेस्ट को लगाएं फिर दात सांफ करने वाले ब्रश से साफ करें। ऐसा करने से गंदगी को दूर किया जा सकता है।    

इसे भी पढ़ें - Astro Beliefs: भूल से भी गिनकर नहीं बनानी चाहिए रोटी, जानें कारण

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।