herzindagi
What can I do with dirty kitchen cloths

रसोई के गंदे और चिपचिपे कपड़े को घर में मौजूद इस एक चीज से करें आसानी से साफ

How to Wash Kitchen Cloth:&nbsp; रसोई की साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले कपड़े एक समय के बाद बहुत ज्यादा चिपचिपे हो जाते हैं। इस आर्टिकल में जानें गंदे कपड़ों को साफ करने का आसान तरीका।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-26, 10:50 IST

How to Wash Kitchen Cloth: घर के अलग-अलग हिस्सों की साफ-सफाई के लिए हम कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। एक समय के बाद सफाई के लिए यूज होने वाला कपड़ा भी बहुत गंदा हो जाता है। खासतौर पर किचन का कपड़ा। दरअसल रसोई में तेल और घी जैसी चिकनाहट भरी चीजें मौजूद होती हैं, जिनकी सफाई करने पर कपड़ा भी चिपचिपा हो जाता है।

रसोई के गंदे कपड़े को कैसे करें साफ? (ways to clean your kitchen cloth)

How to Wash Kitchen Cloth

रसोई के कपड़े को बहुत से लोग सिर्फ पानी से धो देते हैं, जो गलत है। ऐसा करने पर कपड़ा अच्छे से साफ नहीं होता और यही कारण है कि क्यों कपड़ों में से एक समय के बाद बदबू भी आने लगती है। आप शैंपू की मदद से रसोई के कपड़े की सारी चिकनाहट दूर कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ेंः मिनटों में नए जैसी लगने लगेगी आपकी रसोई, फॉलो करें ये आसान टिप्स

रसोई के चिपचिपे कपड़े को साफ करने का तरीका 

  • रसोई के गंदे कपड़े को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले 1 बाउल पानी गर्म करना है। अब इस पानी में शैंपू का पूरा पाउच डाल दें। अब गंदे कपड़े को इस घोल में डालें और 15 मिनट के लिए रखा रहने दें। 
  • 15 मिनट बाद कपड़े को पानी में से बाहर निकाले और ब्रश की मदद से रब करें। इसके बाद कपड़े को साफ पानी से धो दें। ऐसा करने से कपड़े की सारी चिकनाहट दूर हो जाएगी। 

kitchen cloth cleaning hacks

रसोई के तौलिए को कैसे करें साफ? 

रसोई के तौलिए को भी वॉशिंग मशीन में अन्य कपड़ों के साथ धोने से ज्यादा बेहतर रहेगा कि आप अलग से शैंपू या डिटर्जेंट की मदद से साफ करें। इससे आपका तौलिया ज्यादा अच्छे से साफ होगा और लंबे समय तक नया रहेगा।

इसे भी पढ़ेंः गंदे किचन काउंटर टॉप को इन तरीकों से करें साफ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Image Credit - Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।