फ्रिज में रखे नींबू गए हैं सूख! फेंकने के बजाय ग्रिल और एग्जॉस्ट फैन इस तरह करें साफ

क्या आपके फ्रिज या डलिया में रखा हुआ नींबू सूख गया है। अगर हां, तो बता दें कि इन्हें फेंकने के बजाय घर की साफ-सफाई से लेकर अन्य कामों में इस्तेमाल कर सकती है। चलिए जानते हैं सूखे नींबू का कैसे कर सकते हैं क्लीनिंग में यूज-
image

खाने में अगर नींबू निचोड़ दिया जाए, तो उसके स्वाद को और भी बढ़ा देता है। अब ऐसे में अक्सर आप नींबू खरीद कर लाते होंगे और फ्रेश रखने के लिए इसे फ्रीज या डलिया में रख देते हैं। नींबू में विटामिन सी भरपूर होता है। गर्मियों में लोग शिकंजी, नींबू पानी बनाकर स्टोर करते हैं और बच्चों से लेकर बड़ों को पिलाते हैं ताकि डिड्राइनडेशन की समस्या न हो। इतना ही नहीं बल्कि सलाद काटने के बाद इसके ऊपर नींबू का रस कर लोग बड़े मजे से खाते हैं। लेकिन अगर थोड़ा सा ध्यान न दिया जाए, तो हरे और पीले नींबू कब काले पड़ जाते हैं पता नहीं चलता है। अब ऐसे में कई बार फ्रिज में रखे-रखे नींबू सूखने लगते हैं, जिसके बाद ये अंदर से काफी टाइट हो जाते हैं। अब इसमें से रस निकालना मुश्किल हो जाता है, जिसके बाद लोग इसे बेकार समझकर कचरे के ढेर में फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि सूखा और काला हुआ नींबू आपके लिए सफाई में मददगार साबित हो सकता है। चलिए इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि इसकी मदद से ग्रिल और एग्जास्ट फैन की सफाई कैसे कर सकते हैं।

सूखे हुए नींबू से कैसे करें सफाई?

How to clean exhaust fan with dry lemon

फ्रिज में पड़े सूखे नींबू को फेंकने के बजाय आप क्लीनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके किचन या कमरे का एग्जास्ट फैन गंदा हो गया है, तो आप सूखे नींबू से इसे चमका सकती हैं। नीचे देखिए साफ करने का तरीका

जरूरी सामग्री

  • 2-3 सूखे नींबू
  • 1 कटोरी गर्म पानी
  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 चम्मच नमक
  • एक पुराना टूथब्रश या स्क्रब ब्रश
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा या सूखा रुमाल

इसे भी पढ़ें-Cleaning Tips: किचन की टाइल्स पर लग गए हैं चिकनाई के चिकट दाग? 10 रुपये की इस सफेद चीज से मिनटों में होंगे साफ

कैसे करें एग्जॉस्ट फैन की सफाई? (How to cleanexhaust fan)

how to clean grill with lemon

  • सबसे पहले सूखे नींबू को गर्म पानी में डालकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब वे थोड़ा नरम हो जाएं, तो उसमे मौजूद रस को निचोड़ कर एक कटोरी में रख लें।
  • अब इसमें बेकिंग सोडा, नमक डालकर मिक्स करें।
  • तैयार पेस्ट को एग्जॉस्ट फैन की ग्रिल और ब्लेड्स पर रगड़ें। नींबू का एसिड और बेकिंग सोडा की स्क्रबिंग पावर मिलकर जमी हुई चिकनाई और धूल को लूज कर देता है।
  • इसके बाद पुराने टूथब्रश से कोनों और ब्लेड्स को साफ कर कपड़े की मदद से इसे पोछते हुए साफ करें।

सूखे नींबू से करें ग्रिल की सफाई? (How to clean Dirty Grill)

  • सूखे नींबू को पानी में डालकर मुलायम बना लें ताकि ये आसानी से कट सकें।
  • मुलायम होने के बाद नींबू को दो हिस्सों में काटकर इस पर बेकिंग सोडा और नमक लगाएं।
  • इसके बाद नींबू को ग्रिल पर रगड़े।
  • ज्यादा जमी हुई गंदगी को हटाने के लिए स्क्रब पैड से हल्के हाथों से रगड़ें।
  • अगर ग्रिल के कोने पर गंदगी है, तो ब्रश का इस्तेमाल करें।
  • इसके बाद साफ हुए ग्रिल को कपड़े की मदद से पोछ लें।

इसे भी पढ़ें-सिर्फ दांतों के लिए नहीं! टूथपेस्ट से जुड़े ये अमेजिंग हैक्स घर के इन तमाम कामों में कर सकते हैं मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP