herzindagi

बेकिंग सोडा से करें घर की इन 8 चीजों की सफाई

किचन में इस्तेमाल किया जाने वाला बेकिंग सोडा से कई चीजों की सफाई कर सकते हैं, चलिए जानें।

Manisha Verma

Editorial

Updated:- 10 Nov 2022, 14:11 IST

परदे की सफाई

Create Image :

अगर आपको घर के परदे काफी ज्यादा गंदा हो गए है तो इसे आप बेकिंग सोडा की मदद से साफ कर सकते हैं। आपको करना र्सिफ इतना होगा कि एक बाल्टी पानी में डिटर्जेंट के साथ बेकिंग सोडा मिलाना होगा। जिसके बाद आपको इस घोल में अपने परदे को डालकर छोड़ना है। करीब 30 मिनट के बाद परदे को आप ठंडे पानी से साफ करें।

कालीन की सफाई

Create Image :

कालीन पर कई बार दाग लग जाते हैं जिसे साफ करना काफी ज्यादा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अगर आप चाहे तो कालीन पर लगे धब्बे को निकालने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। दाग हटाने के लिए एक बाउल में बेकिंग सोडा के साथ गर्म पानी मिलाकर इसका घोल तैयार कर ले। इसके बाद इसे आधे घंटे तक धब्बे वाली जगह पर लगाकर रखें। करीब आधे घंटे बाद आप कालीन को पानी की मदद से साफ कर सकते हैं। ऐसे में बेकिंग सोडा की मदद से कालीन मिनटों में साफ हो जाएंगा।

कॉफी मग की सफाई

Create Image :

कई बार बोन चाइना के कॉफी मग में भी दाग लग जाते हैं। जो कि इतने जिद्दी होते हैं जिसे साफ करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता हैं। ऐसे में इन कप की सफाई करना कई बार काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। अगर आप कॉफी मग से दाग को निकालना चाहते हैं तो आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना होगा। बेकिंग सोडा का घोल तैयार करें फिर आप उसे कॉफी मग पर लगाएं। फिर करीब 20 मिनट तक इस मग को आप ऐसे ही रहने दे। कुछ देर के बाद आप कॉफी मग को नार्मल पानी से धोएं। ऐसा करने से मिनटों में मग पर लगा दाग गायब हो जाएंगा।

 

स्टील के नल की सफाई

Create Image :

आपके घर में भी स्टील के नल पर जंग लग गए है? अगर हां तो इसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा की मदद से आप नल को फिर से चमका सकते हैं। बता दे कि स्टील के नल की सफाई करने के लिए आपको बेकिंग सोडा में थोड़ा नींबू मिलाना होगा। इसका मिश्रण तैयार कर लें। फिर आप इसे नल पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे नल पर लगे जंग मिनटों में गायब हो जाएंगा।

इसे जरूर पढ़ें: Kitchen Hacks: बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम 

 

बाथरूम के कोनों की सफाई

Create Image :

कई बार बाथरूम के कोनों में अजीब से जंग लग जाते हैं। जंग लगने के कारण इसे साफ करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप बेकिंग सोडा और सिरका सभी जगहों पर डालें। इसके बाद आप ब्रश की मदद से बाथरूम के कोनों की सफाई करें। जिससे बाथरूम के कोनों में लगे जंग आसानी से साफ हो जाएंगे।

बाथटब टब की सफाई

Create Image :

बाथटब टब में कई बार साबुन का मैल नजर आता है। इसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा की मदद से आसानी से बाथटब की सफाई हो सकती हैं। इसके लिए आपको दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा और पानी से बना पेस्ट लगाना है। इसके करीब 30 मिनट बाद आप नार्मल पानी से बाथटब टब की सफाई करें। मिनटों में आपका बाथटब साफ हो जाएंगा

इसे जरूर पढ़ें: स्किन के निखार से लेकर दांतों की सफाई तक, बेकिंग सोडा से किए जा सकते हैं ये 10 काम

 

ओवन की सफाई

Create Image :

आप चाहे तो बेकिंग सोडा की मदद से भी ओवन की सफाई कर सकते हैं। ओवन का इस्तेमाल हमेशा होता है, ऐसे में कई बार ओवन से भी बदबू आने लगती हैं। ऐसे में इसकी सफाई समय- समय पर करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। आप चाहे तो ओवन की सफाई आप बेकिंग सोडा के मदद से भी कर सकते हैं। सबसे पहले 2 से 3 कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर पेस्ट तैयार कर ले। इसके बाद इस पेस्ट को आप स्प्रे वाले बोतल में डालें। फिर इस स्प्रे को आप ओवन में सभी तरह अच्छे से डाल दे। ये प्रक्रिया करते समय ओवन को बंद रखें। फिर कुछ देर के बाद ओवन को साफ कपड़े से पोंछ लें।

शावर डोर की सफाई

Create Image :

बाथरूम में ग्लास के शावर डोर कई बार काफी ज्यादा गंदे हो जाते हैं। ऐसे में इसे साफ करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। आप इसकी सफाई मिनटों में बेकिंग सोडा से कर सकते हैं। बेकिंग सोडा को एक सॉफ्ट स्पंज में लगाएं और उससे आप कांच के दरवाजे को पोंछ लें। इससे आपके बाथरूम में ग्लास के शावर डोर आसानी से साफ हो जाएंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik