remove dirt and blackness from switchboards

नेल पॉलिश रिमूवर चमका सकता है काले बिजली के स्विचबोर्ड, जानें कैसे?

काले पीले पड़े स्विच बोर्ड को चमकाना चाहते हैं तो नेल पॉलिश रिमूवर आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में जानते हैं कि कैसे करें नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल...
Editorial
Updated:- 2025-12-26, 15:52 IST

घर की सफाई करते समय हम हमेशा दीवार में तो ध्यान देते हैं, लेकिन बिजली के स्विच बोर्ड को अनदेखा छोड़ देते हैं। रोज गंदे हाथों से छूने के कारण इन पर तेल या मसालों के गंदे दाग लग जाते हैं, जिससे सफेद स्विच बोर्ड धीरे-धीरे काले या पीले पड़ जाते हैं। इन्हें सामान्य पानी से या गीले कपड़े से साफ करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि करंट भी लग सकता है। ऐसे में आपके ड्रेसिंग टेबल पर रखी नेल पॉलिश रिमूवर एक जादुई क्लीनर का काम कर सकता है। बता दें, इसमें एसीटोन पाया जाता है जो कड़े से कड़े मैल को भी तुरंत काट देता है। ऐसे में इसके इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में पता होना जरूरी है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप नेल पॉलिश रिमूवर से कैसे स्विच बोर्ड को साफ कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे... 

नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल

बिजली के साथ काम करते समय सुरक्षा सबसे पहले नंबर पर आती है। ऐसे में आप बोर्ड साफ करने से पहले कमरे की एमसी या बिजली को बंद कर दें। हाथों में रबड़ के दस्तानें और पैरों में चप्पल पहनें, जिससे करंट का खतरा बिल्कुल न रहे।

switchboards (2)

अब आप स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए सबसे पहले थोड़ी सी रूई ले लें और नेल रिमूवर में रूई को डुबोएं। ध्यान रहे कि नेल रिमूवर टपकना नहीं चाहिए। इससे बस हल्का सा नम रखें। काले पड़े स्विच बोर्ड को अब हल्के-हल्के हाथों से रगड़ें और जहां रूई नहीं पहुंच पाती वहां पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करें। ब्रश पर थोड़ा सा नेल रिमूवर लगाएं और रगड़ें। आप देखेंगे कि पुरानी कालिख सेकंड में निकल रही है।

इसे भी पढ़ें -  कम सैलरी पर भी मिलेगा पर्सनल लोन? जानिए आपकी इनकम के हिसाब से कितनी होगी लोन लिमिट

 सफाई के तुरंत बाद एक सूती कपड़े से बोर्ड को पोंछ लें। रिमूवर बहुत जल्दी सूख नहीं पाता इसलिए बिजली को ऑन करने से पहले थोड़ा सा इंतजार कर लें।

switchboard

जरूरी चेतावनी

कभी भी रिमूवर को सीधे बोर्ड पर न लगाएं। हमेशा कपड़ा या रूई की मदद लें वरना करंट का खतरा बढ़ सकता है। बता दें कि प्लास्टिक वाले बोर्ड पर रिमूवर का रंग उड़ सकता है इसलिए पहले एक छोटे कोने में टेस्ट कर लें। उसके बाद ही रिमूवर का इस्तेमाल करें। सफाई के बाद कम से कम 10 से 15 मिनट तक इंतजार करें। सुनिश्चित करें कि वह पूरी तरह से सूख गया हो तब स्विच ऑन करें। इससे अलग स्विच बोर्ड को हमेशा लॉक कर के रखें।

इसे भी पढ़ें - नया पर्सनल लोन लें या पुराने पर ही 'टॉप-अप' कराएं? जानिए आपके लिए कौन सा विकल्प है ज्यादा सस्ता और बेहतर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।