personal loan

कम सैलरी पर भी मिलेगा पर्सनल लोन? जानिए आपकी इनकम के हिसाब से कितनी होगी लोन लिमिट

अगर आप पर्सनल लोन चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। लोन लेने से पहले अक्सर लोग कुछ गलतियां कर देते हैं, वही वह अपनी इनकम के हिसाब से लोन नहीं लेते। 
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 23:35 IST

लाइफ में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। ऐसे में लोगों को कभी ना कभी किसी न किसी मोड़ पर पैसों की जरूरत पड़ती ही है। अब चाहें वह मेडिकल इमरजेंसी हो या जॉब चली जाए, इससे अलग कोई आर्थिक संकट आ जाए तब भी लोग पैसों की जरूरत के लिए पर्सनल लोन लेते हैं, लेकिन पर्सनल लोन लेने से पहले लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। उन्हें पता होना चाहिए कि पर्सनल लोन लेना जितना आसान है उसका प्रोसेस उतना ही मुश्किल हैय़। बैंक और एनबीएफसी इसके लिए कई पैमानों पर चार्ज करता है, जिसमें से एक है आपकी महीने की इनकम। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि पर्सनल लोन के लिए मिनिमम इनकम क्या होनी चाहिए और इससे जुड़ी जरूरी बातें क्या हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि लोन के लिए जरूरी मिनिमम इनकम क्या है। पढ़ते हैं आगे...

क्या होनी चाहिए मिनिमम इनकम?

बता दें कि जब कोई बैंक लोन देता है तो वह सबसे पहले यह देखता है कि जिसे वह लोन दे रहा है वो क्या अपना कर्ज चुका पाएगा या नहीं, साथ ही वह यह भी देखता है कि लोन के कारण उसके फाइनेंस पर ज्यादा बोझ तो नहीं पड़ रहा। 

1 - 2025-12-24T172749.139

 ऐसे में यदि वह लोन की ईएमआई चुकाने में असमर्थ रहा तो बैंक ऐसे व्यक्ति को कभी लोन नहीं देता। हालांकि, ऐसे लोन अनसिक्योर्ड होते हैं इसीलिए इनकम के आधार पर ही लोन दिया और लिया जा सकता है। चूंकि यदि कोई व्यक्ति फ्रॉड करें तो ऐसी स्थिति में बैंक के पास कोई सिक्योरिटी नहीं होती है, जिसे बेचकर वह अपनी राशि को पा सके। ऐसे में वह पर्सनल लोन देते वक्त इनकम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को अच्छे से देखता है। 

इसे भी पढ़ें - टिन के डिब्बे को आग पर सीधे न रखें, जानें बिना गैस जलाए जमे हुए घी को पिघलाने के 3 सुरक्षित और जादुई तरीके 

 इसके अलावा बैंक आप की सैलरी के साथ-साथ यह भी देखता है कि आप अपनी इनकम का कितना प्रतिशत ईएमआई को दे रहे हैं। इसे डीटीआई यानी डेप्ट टू इनकम कहते हैं। यदि सुरक्षित डीटीआई की बात करें तो 30 से 35% तक तो सुरक्षित मानते हैं, लेकिन इससे ज्यादा हुआ तो बैंक को लगता है कि ग्राहकों के ऊपर ज्यादा वित्तीय बोझ पड़ रहा है। बता दें कि पर्सनल लोन के लिए इनकम से जुड़ी शर्त हर बैंक की अलग होती है।

2 - 2025-12-24T172746.811

 कुछ बैंक ऐसे होते हैं जो मात्र 25000 पर भी लोन दे देते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो 30 हजार पर भी नहीं देते। ऐसे में ये बैंक पर निर्भर करता है कि वह कितनी न्यूनतम राशि पर आपको लोन देगा।

इसे भी पढ़ें - सर्दियों के आलू जल्दी नहीं पकते? पानी में मिलाएं बस ये एक खास चीज, मिनटों में उबल जाएगी किलो भर सब्जी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।