herzindagi
new personal loan

नया पर्सनल लोन लें या पुराने पर ही 'टॉप-अप' कराएं? जानिए आपके लिए कौन सा विकल्प है ज्यादा सस्ता और बेहतर

यदि आपका पहले से ही कोई लोन चल रहा है, लेकिन आपको और पैसों की जरूरत है तो यह जानना तो बनता है कि नया लोन लेना सही रहेगा या पुराने पर ही टॉप अप करवा सकते हैं। पढ़ते हैं आगे... 
Editorial
Updated:- 2025-12-23, 17:46 IST

जब अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले दिमाग हमारा पर्सनल लोन की तरफ जाता है, लेकिन जब पर्सनल लोन का सवाल उठता है तो मन में यह भी बात आती है कि क्या एक नया लोन लेना सही रहेगा। खासतौर पर तब जब आपका मौजूद पर्सनल लोन चल रहा हो। मौजूदा लोन पर ही टॉप अप करवाना बेहतर है या नया पर्सनल लोन लेना सही है। यदि आप भी इन दोनों विकल्पों के बीच में झूल रहे हैं तो इसके फायदे और नुकसान के बारे में पता होना जरूरी है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि ब्याज कहां कम लग रहा है और कहां पर कागजी कार्रवाई का बोझ भी कम हो रहा है। ऐसे में आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि नया लोन लेना सही है या पुराने पर ही टॉप अप करवाना बेहतर है। पढ़ते हैं आगे...

टॉप अप लोन क्या है?

सबसे पहले टॉप अप का मतलब जानते हैं। बता दें कि मौजूदा लोन की राशि को बढ़ाना टॉप अप लोन कहलाता है। उदाहरण यदि आप पर 5 लाख का लोन चल रहा है और 2 लाख आप चुका चुके हैं तो बैंक आपके पुराने ईएमआई रिकॉर्ड और समय पर भुगतान को देखते हुए आपका टॉप अप राशि दे देता है।

personal loan (11)

आमतौर पर टॉप अप लोन की ब्याज दर नए की तुलना में बेहद कम होती है। बैंक अपने मौजूदा और भरोसेमंद ग्राहकों को रिटेंशन रिकॉर्ड के रूप में दे देता है। बैंक के पास पहले से ही आपके डॉक्यूमेंट होते हैं इसलिए आपको दोबारा से सारे डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं होती।

इसे भी पढ़ें -मोबाइल पर आया है 'Pre-approved Loan' का मैसेज? अप्लाई करने से पहले जान लें इसके छिपे हुए चार्जेस और शर्तें

नए लोन पर आपको पूरी राशि पर प्रोसेसिंग फीस देनी होती है, जबकि टॉप अप में काफी कम या कभी-कभी शून्य भी होता है।

नया पर्सनल लोन कब लेना चाहिए?

जब यदि आपका बैंक टॉप अप पर ज्यादा ब्याज मांग रहा है और कोई दूसरा बैंक कम ब्याज दर पर नया लोन ऑफर कर रहा है। तब आप नया पर्सनल लोन ले सकते हैं।

इससे अलग यदि आप पुराने लोगों को जल्दी खत्म करना चाहते हैं और नए खर्च के लिए एक अलग समय सीमा चाहते हैं तो नया पर्सनल लोन लेना सही विकल्प साबित हो सकता है।

personal loan (9)

नोट - आप ध्यान दें कि जब आप टॉप अप लेते हैं तो बैंक अक्सर आपके पुराने लोन और नई राशि को मिलाकर एक नया ईएमआई स्ट्रक्चर बनाता है। इससे आपके लोन का ब्याज फिर से बढ़ सकता है। भुगतान करने से पहले कैलकुलेटर पर जरूर चेक करने कि कुल कितना ब्याज चुकाएंगे।

इसे भी पढ़ें -बिना सैलरी स्लिप के भी मिल सकता है पर्सनल लोन, फ्रीलांसर और महिलाओं के लिए ये हैं विकल्प

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।