-1765888221462.webp)
हर घर में वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल होता है, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल के कारण उसका बाहरी और अंदरूनी हिस्सा पीला पड़ना शुरू हो जाता है, जिसके कारण उसका लुक खराब हो जाता है और वह पूरे घर का लुक भी खराब कर देती है। यदि आपकी वॉशिंग मशीन भी पीली पड़ गई है तो रसोई में मौजूद पांच चीजें आपके बेहद काम आ सकती हैं। ये चीजें पुरानी पीली वाशिंग मशीन को मिनट में चमका सकती है। ऐसे में इन चीजों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि वॉशिंग मशीन को चमकाने में कौन-सी चीजें आपके बेहद काम आ सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
नींबू का रस साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है। यह प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है। ऐसे में आप नींबू के रस को नमक के साथ मिलाकर एक घोल बनाएं और ऐसे सीधे पीले निशानों पर लगाएं। बता दें कि साइट्रिक एसिड न केवल पीलापन दूर करता है बल्कि आपकी वॉशिंग मशीन को सफेद भी बना सकता है।

ऐसे में थोड़ी देर तक इस मिश्रण को वॉशिंग मशीन पर लगा रहने दें। उसके बाद उसे साधारण पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से फायदा होगा।
रसोई में रखा ईनो या बेकिंग सोडा, ये दोनों ही आपकी वॉशिंग मशीन को चमका सकते हैं। जी हां, बेकिंग सोडा और ईनो में बिना खरोंच डाले गंदगी और पीले पन को हटाने की ताकत होती है। ऐसे में आप थोड़ा सा गर्म पानी लेकर उसमें बेकिंग सोडा या ईनो मिला लें। अब गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को मशीन के बाहरी पीले हिस्से पर लगाएं और 5 मिनट के लिए ऐसे ही लगा छोड़ दें। फिर पुराने टूथब्रष्ट से हल्के हल्के हाथों से रगड़ें और फिर साफ पानी से पोंछ लें। ऐसा करने से फायदा होगा।
इसे भी पढ़ें - ऑफिस लैपटॉप में भूल से भी न करें ये 6 काम, वरना जा सकती है नौकरी
सफेद सिरका भी वॉशिंग मशीन के पीले दाग हटाने में बेहद उपयोगी है। बता दें कि ये बेहतरीन कीटाणु नाशक और ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है। ऐसे में आप एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं। फिर मशीन के पीले पड़े भारी हिस्से पर स्प्रे करें। 10 मिनट बाद कपड़े से पोंछ लें। यह दाग-धब्बे हटाने के साथ-साथ बदबू को दूर करने में उपयोगी है।
-1765888546883.jpg)
वॉशिंग मशीन को आप कोल्ड ड्रिंक के माध्यम से भी साफ कर सकते हैं। ऐसे में आप थोड़ी सी कोल्ड ड्रिंक में थोड़ा सा टूथपेस्ट मिला लें और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं। उसके बाद प्रभावित स्थान को साधारण पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से न केवल दाग धब्बे दूर हो सकते हैं बल्कि वॉशिंग मशीन का पीलापन भी एकदम गायब हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - 40 Minute Viral Video पर क्लिक करके कहीं डिजिटल जाल में न फंस जाएं आप, जान लीजिए इस वायरल वीडियो का सच?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।