
भारत में लोग डेली सोप यानी टीवी सीरियल्स काफी इंटरेस्ट के साथ देखते हैं। ऐसी कई अभिनेत्रियों के लिए टीवी सीरियल्स बॉलीवुड और ओटीटी में जाने के लिए रास्ता बना है। टीवी सीरियल में काम कर कुछ ने अपनी नई और अलग पहचान बनाई तो कुछ ने शादी कर घर बसाया। लेकिन ऐसी कई टीवी सेलेब्स हैं जिनकी शादी का इंतजार आज भी फैंस कर रहे हैं। इस लेख में उन अभिनेत्रियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।

'कहानी घर घर की ' और 'बड़े अच्छे लगते हैं ' की फेम साक्षी तंवर काफी लंबे समय से छोटे पर्दे, बॉलीवुड और ओटीटी में काम कर रहीं हैं। कुछ समय पहले इन्होंने 'माई ' से ओटीटी में डेब्यू किया है। बता दें कि साक्षी तंवर करिअर में अच्छे मुकाम पर होने के बावजूद भी सिंगल हैं। इन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं सिंगल हूं क्योंकि मुझे कोई ऐसा नहीं मिला, जिससे मैं शादी कर सकूं। मैंने कई सफल शादियां भी देखी हैं और मैं शादी में विश्वास भी रखती हूं’। साल 2018 में इन्होंने अपनी बेटी को गोद लिया था।

कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'न आना इस देश लाडो' की अम्मा जी को तो आप सभी जानते होंगे। अपने इस रोल से मेघना ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी। 50 वर्षीय मेघना भी सिंगल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। शादी और पार्टनर को लेकर किए गए सवाल के जवाब में मेघना का कहना है कि ‘सच में, मैं सिंगल ही बहुत खुश हूं। कभी-कभी मुझे अकेलापन महसूस होता है, लेकिन मैंने अपने काम में खुद को इतना व्यस्त कर लिया है कि अब सोचने का समय ही नहीं मिलता। मुझे एक्टिंग बहुत पसंद है, मैं अपने मिस्टर राइट का आज भी इंतजार कर रही हूं’।
इसे भी पढ़ें: इन सीरियल ने बनाई थी लोगों के दिल में खास जगह

एंड टीवी की फेवरेट शो 'भाभी जी घर पर हैं' कि पॉपुलर एक्ट्रेस 'अंगूरी भाभी' यानी शिल्पा शिंदे को भला कौन नहीं जानता। शिल्पा शिंदे का नाम इस शो को लेकर काफी विवादों में भी था। शिल्पा शिंदे आज भी सिंगल हैं, उनकी शादी एक्टर रोमित राज के साथ होने वाली थी लेकिन शिल्पा ने इस रिश्ते को तोड़ दिया। रिश्ता तोड़ने का कारण बताते हुए शिल्पा ने कहा था कि रोमित उनके माता-पिता को एहमियत नहीं देते थे। बाद में रोमित राज ने टीना कक्कड़ से शादी कर घर बसा लिया। शादी नहीं करने को लेकर अभी तक शिल्पा ने कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि शादी बड़ी चीज है और बड़ा फैसला भी, शादी के लिए पार्टनर और मेरी सोच मिलना बहुत जरूरी है। लाइफस्टाइल को देखते हुए ऐसा हो पाना बहुत मुश्किल है।
इसे भी पढ़ें: इन टीवी सीरियल्स के आए हैं सीक्वेल्स और प्रीक्वेल्स
ये रहीं टीवी की मशहूर अदाकारा जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आई होगी इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही जानकारी के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।