इन टेलीविजन एक्ट्रेसेस के डेब्यू सीरियल रहे थे सुपरहिट

छोटे परदे की कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने अपने किरदार से सभी के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। इनमें से कुछ ने तो अपने डेब्यू सीरियल से ही वह पॉपुलरिटी और कामयाबी हासिल की जो काबिलेतारीफ है।

debut serial of hina khan

ओटीटी के दौर में भी टेलीविजन सीरियल्स की अपनी जगह है। छोटे परदे की अभिनेत्रियां भी लुक्स, पॉपुलरिटी और अभिनय के मामले में काफी आगे हैं। ज्यादातर टीवी सीरियल्स की कहानी, फीमेल लीड्स के इर्द-गिर्द ही घूमती है। हालांकि आज के वक्त में कई सीरियल ऐसे भी आते हैं जो कब परदे पर आए और कब ऑफ एयर हो गए, किसी को याद भी नहीं रहता है। वहीं कुछ सीरियल्स ऐसे भी हैं जो लंबे समय तक दर्शकों के दिल पर राज कर चुके हैं। बात अगर टीवी एक्ट्रेसेस की करें तो कई ऐसे नाम हैं जो आपके जेहन में होंगे, जिनकी एक्टिंग ने आपको इम्प्रेस किया होगा। कुछ टेलीविजन एक्ट्रेसेस के डेब्यू सीरियल्स से ही उनके अभिनय का सिक्का चल पड़ा था, इन अभिनेत्रियों के डेब्यू सीरियल और उनके रोल काफी पॉपुलर हुए थे।

अंकिता लोखंडे

ankita lokhande

अंकिता लोखंडे के किरदार अर्चना को भी भरपूर प्यार मिला। उन्होंने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से डेब्यू किया था। इस सीरियल में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे। हालांकि सुशांत पहले से ही छोटे परदे पर काम कर रहे थे। अंकिता इंदौर की रहने वाली थी और उन्होंने इस सीरियल के लिए ऑडिशन दिया था। जिसमें सलेक्ट होने के बाद उन्हें यह रोल मिला था। अर्चना का यह किरदार भी घर-घर में मशहूर हुआ था। यह सीरियल भी 2009 में ऑन एयर हुआ था कई साल चला था।

हिना खान

hina khan

छोटे परदे पर अक्षरा के नाम से फेमस हुई हिना खान का डेब्यू सीरियल सुपरहिट रहा था। हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जरिए छोटे परदे पर कदम रखा था। यह सीरियल 12 जनवरी 2009 को ऑन एयर हुआ था। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। यह सीरियल आज भी टेलीविजन पर आता है। हालांकि सीरियल का प्लॉट अब बदल चुका है और हिना खान कई साल पहले इसे छोड़ चुकी हैं। हिना खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका एक्टिंग का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने इस सीरियल के लिए भी ऑडिशन दोस्तों के साथ हंसी-मजाक में दिया था। (एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं हिना खान)

दीपिका सिंह

deepika singh as sandhya

दीपिका सिंह ने सीरियल दीया और बाती हम से छोटे परदे पर डेब्यू किया था। यह सीरियल सुपरहिट हुआ था और लंबे समय तक टीआरपी की रेस में भी नम्बर 1 पर बना रहा था। इस सीरियल में दीपिका सिंह ने संध्या का किरदार निभाया था। किस तरह शादी के बाद संध्या के सपनों को पंख मिलते हैं, इस सीरियल की कहानी कुछ ऐसी ही थी। यह सीरियल 2011 में छोटे परदे पर आया था और लगभग 5 साल चला था।

यह भी पढ़ें-इन सीरियल ने बनाई थी लोगों के दिल में खास जगह

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP