घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री हिना खान ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे तक का सफर तय किया। टीवी पर संस्कारी बहू के अवतार में उन्होंने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाया था। चलिए आज हम आपको हिना खान से जुड़ी हुई कुछ खास बातें बताएंगे।
आपको बता दें कि श्रीनगर में साल 1986 में 2 अक्टूबर हिना का जन्म हुआ था। दिल्ली के सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से हिना ने अपनी एमबीए की पढ़ाई की थी और वह इसके बाद वह एयर होस्टेस बनने का सपना भी बुनने लगी थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से वह ट्रेनिंग अकादमी ज्वाइन नहीं कर पाईं।
इसके बाद हिना अपने दोस्त के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का ऑडिशन देने पहुंच गई और शो में मेन लीड का किरदार निभाने के लिए वह सिलेक्ट हो गई।
इसे भी पढ़ें: हिना खान के लिए फिजिकल से ज्यादा मेंटल हेल्थ है प्रायोरिटी, वजन बढ़ने पर कही ये बात
View this post on Instagram
हिना खान का जन्म श्रीनगर के मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। पिता मोहम्मद असलम खान बिजनेस संभालते थे और उनकी माता घर की देखरेख करती थी। हिना के छोटे भाई एक ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं (इन बॉलीवुड और TV सेलेब्स ने सगाई तो की, पर नहीं कर पाए शादी )और हिना खान को अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत पसंद है। कुछ समय पहले ही हिना के पिता का कार्डियक अरेस्ट के कारण देहांत हो गया था।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिना के पिता यह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी सीरियल या फिल्मों में एक्टिंग करे, लेकिन बाद में हिना को उन्होंने एक्टिंग करने की रजामंदी दे दी थी।
इसे भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की वो अंडररेटेड अभिनेत्रियां जिनके टैलेंट को नहीं मिली ज्यादा पहचान
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी की 2' आदि कई सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा 'बिग बॉस 11' शो में भी लोगों का दिल जीता और इसके अलावा वह 'खतरों के खिलाड़ी 8' में भी नजर आई हैं।(जब सुभाष घई और सिमी ग्रेवाल के बीच छिड़ गई थी तीखी बहस, गुस्से में सेट छोड़कर चली गईं थीं एक्ट्रेस) छोटे पर्दे के बाद 2020 में 'हैक्ड' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। इसके अलावा 'विश लिस्ट' और 'अनलॉक' जैसी फिल्मों में भी हिना ने काम किया और फिल्म 'लाइंस' को प्रोड्यूस भी कर चुकी हैं।
आपको हिना के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।