herzindagi
tv actress smriti khanna talks about delivery and coronavirus infection main

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में बेहद पॉजिटिव, प्रेग्नेंट वुमन का उत्साह बढ़ाने के लिए लिखी ये पोस्ट

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में भी काफी पॉजिटिव दिख रही हैं। देश में लॉकडाउन के हालात से चिंतित हैं स्मृति, फिर भी प्रेग्नेंट वुमन का बढ़ाया उत्साह।
Editorial
Updated:- 2020-03-25, 14:06 IST

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में वह रितिका जावेरी के किरदार में नजर आईं थीं। हालांकि इस शो में उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया था, लेकिन अपने इस किरदार के लिए वह लंबे वक्त तक सुर्खियों में रही थीं। मॉडलिंग और टीवी स्टार स्मृति खन्ना साल 2013 में एक पंजाबी फिल्म 'Jatt Airways' में नजर आई थीं। साल 2015 में वह 'ये है आशिकी' में रीवा के किरदार में नजर आई थीं। स्मृति की स्क्रीन प्रजेंस काफी इंप्रेसिव है और वह अपने हर किरदार को जीवंत कर देती हैं। लेकिन फिलहाल उन्होंने टीवी से एक शॉर्ट ब्रेक लिया हुआ है। स्मृति खन्ना ने 'मेरी आशिकी तुमसे ही' के अपने को-स्टार गौतम गुप्ता से शादी की थी। इस समय वह प्रेग्नेंट हैं और अपने 9वें महीने में चल रही हैं। उनके घर में कभी भी गुड न्यूज सुनने को मिल सकती है, लेकिन इस समय देश में कोरोना वायरस के इन्फेक्शन के चलते जो स्थितियां बनी हुई हैं, उसे लेकर स्मृति खन्ना को भी देश की फिक्र है।  

 

 

 

View this post on Instagram

Dear baby, just hang in there for a few more days. The world outside is going crazy! I don’t know what the future holds, but I do know that you’re so strong already 💪 and you’ll be born into a world which is learning a whole new way of living, which isn’t a bad thing. Also know that you’re celebrated each day. Every kick, roll and movement within is noticed and adored. I hope you’re feeling all the love 🥰 I feel for other mamas who are in this situation - a pregnancy full of uncertainty and added anxiety. But remember, we are all together in this and together we can do it all 👊 #babybump #quarantinelife #9monthspregnant #thistooshallpass🙏

A post shared by Smriti Khanna (@smriti_khanna) onMar 21, 2020 at 9:57pm PDT

 

स्मृति खन्ना ने अपने होने वाले बेबी को लिखा ये मैसेज

tv actress smriti khanna stay positive during pregnancy

स्मृति खन्ना ने अपने होने वाले बच्चे के लिए एक मैसेज लिखा है, 

'डियर बेबी, कुछ दिन और अंदर रह लो। फिलहाल दुनिया में बहुत अजीब हालात हैं। मैं नहीं जानती कि भविष्य में क्या होगा, पर मैं जानती हूं कि आप पहले से मजबूत होंगे और आप इस दुनिया में आएंगे। आप ऐसी दुनिया में जन्म लेंगे, जहां आपको नए तरीके से जीना सीखना होगा और ये कोई गलत बात नहीं है।'

इसे जरूर पढ़ें: सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने कोरोना वायरस के इन्फेक्शन से बचाव के लिए किया ये काम, तस्वीरें हुईं वायरल

यह विडियो भी देखें

स्मृति ने आगे लिखा, 'मैं जानती हूं कि आपने अपना हर दिन सेलिब्रेट किया है। हर किक, रोल, मूवमेंट को मैं पहचानती हूं और उससे प्यार करती हैं।' स्मृति की इन लाइन्स से जाहिर होता है कि वह अपने होने वाले बच्चे के लिए कितनी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, लेकिन इस बीच देश और दुनिया की भी उन्हें चिंता है, हालांकि उन्हें उम्मीद है कि आने वाला कल उनके और उनके बच्चे के लिए उज्ज्वल होगा।

इसे जरूर पढ़ें: Positive India: कैप्टन स्वाति रावल ने देश के लिए निभाया अपना फर्ज, 265 भारतीयों की इटली से सुरक्षित वापसी कराई

प्रेग्नेंट महिलाओं को दिया ये संदेश

इस समय जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं, उनके लिए स्मृति ने कहा, 'मैं इस दुनिया की जो बाकी मां हैं, उनके बारे में सोचती हूं, जो इस हालात में प्रेग्नेंट हैं, उनके लिए यह समय अनिश्चितता भरा है, कई बातों को लेकर वे चिंतित भी हो रही होंगी। लेकिन याद रखें, हम सभी इस वक्त में एक-दूसरे का सपोर्ट कर रहे हैं और इसी सपोर्ट से हम इस मुश्किल दौर से बाहर निकल सकते हैं।'

 

स्मृति खन्ना अपनी प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में खुद को पॉजिटिव बनाए हुए हैं। उनकी यह पोस्ट दूसरी मदर्स को भी इंस्पायर करेगी, जो अपनी होने वाली संतान की सलामती के लिए फिक्रमंद होंगी।

Image Courtesy: Instagram(smriti_khanna)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।