herzindagi
image

Smriti Mandhana Haldi Look: स्मृति मंधाना की हल्दी सेरेमनी का फंक्शन हुआ शुरू, सोशल मीडिया पर शेयर हुई तस्वीरें

स्मृति मंधाना अपनी शादी को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उनके शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं और अब सोशल मीडिया पर उनकी हल्दी की रस्म के फोटोज वायरल हो रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-21, 19:24 IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है। मंधाना की शादी इंदौर के रहने वाले पलाश मुच्छल, जो उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में होगी। पलाश मुच्छल एक मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं। वह बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं।

स्मृति और पलाश की शादी के फंक्शन हुए शुरू

स्मृति और पलाश दोनों के शादी के फंक्शन की शुरुआत हो गई हैं और अब सोशल मीडिया पर उनकी हल्दी रस्म की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में स्मृति का हल्दी लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। स्मृति मंधाना ने अपनी हल्दी सेरेमनी की थीम येलो कलर रखी थी। उनकी इस हल्दी की रस्म में स्मृति पुरे पीले कपड़ों में नजर आई हैं।  

INS  (63)

स्मृति की हल्दी रस्म के फोटोज आएं सामने

स्मृति ने अपने फंक्शन को यादगार बनाने के लिए पीले रंग का स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ता और मैचिंग प्लाजो पहना था। वे अपने सिंपल लुक में बला की खूबसूरत लग रही थी। उनका यह हल्दी का फंक्शन पूरा मस्ती भरा और हाई-एनर्जी वाला रहा। जानकारी के मुताबिक स्मृति की यह हल्दी की रस्म महाराष्ट्र के सांगली में हो रही हैं, जो पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ 20 नवंबर को ही संपन्न हो गई थी और आज यानी 21 नवंबर 2025 को उनके इस इवेंट की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

यह भी पढ़ें: जेमिमा रोड्रिग्स से लेकर स्मृति मंधाना तक, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर्स के बारे में क्या आपको पता हैं ये 10 बातें

हल्दी के बाद होंगे ये फंक्शन्स

21 नवंबर 2025 को उनकी हल्दी सेरेमनी है। वहीं 22 नवंबर 2025 शनिवार के दिन प्री-वेडिंग फंक्शन हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस दिन कुछ गेम्स भी हो सकते हैं। जिनमें महिला क्रिकेट टीम की महिलाएं भी होंगी। यह इवेंट भी सांगली, महाराष्ट्र में ही होगा। इसके बाद 23 नवंबर, 2025 रविवार को दोनों विवाह करेंगे।

INS  (64)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सहेलियां भी हुई शामिल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में स्मृति अपनी हल्दी रस्म के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सहेलियों के साथ डांस करते नजर आई हैं। शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, श्रेयांका पाटील, रेणुका सिंह से लेकर शिवाली शिंदे और जेमिमा रोड्रिग्स भी इस खास मौके पर मौजूद थीं। इस दौरान उनकी सभी सहेलियों ने भी पीले रंग के ट्रेडिशनल कपड़े पहने थे, जिससे उनकी हल्दी सेरेमनी में चार चांद लग गए थे। स्मृति की सहेलियों के अलावा इस फंक्शन में उनके परिवार और करीबी लोग भी मौजूद थे।   

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टेस्ट टीम की पहली कप्तान शांता रंगास्वामी के बारे में जानें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit- instagram/herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।