herzindagi
actress and mp nusrat jahan distribute face mask main

सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने कोरोना वायरस के इन्फेक्शन से बचाव के लिए किया ये काम, तस्वीरें हुईं वायरल

नुसरत जहां ने कोरोना वायरस के इन्फेक्शन से बचाव के लिए सब्जी वालों और आसपास के लोगों को बांटे फेस मास्क, तस्वीरें हुईं वायरल।
Editorial
Updated:- 2020-03-25, 13:45 IST

नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर उनकी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगती हैं। इस समय में कोरोनावायरस के चलते ज्यादातर महिलाएं अपने घरों में कैद हैं, लेकिन इस बीच नुसरत जहां ने एक ऐसा काम किया, जिसके लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल नुसरत जहां ने घर के बाहर सब्जी बेचने वालों और बाकी लोगों को मास्क डोनेट किए और उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

इन्फेक्शन से बचाव के लिए सराहनीय कदम

 

 

 

View this post on Instagram

Let us take necessary precautions ourselves & help the ones in need. The Vegetable Vendors and other service providers who help keep our households running must also be made aware about preventive measures. Request you all to extend help to the best of your ability to the ones in need. We are in this together. Stay safe & take care. #covid_19

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) onMar 21, 2020 at 6:26am PDT

नुसरत जहां ने लिखा, 'हम सभी को एहतियात बरतते हुए दूसरों की मदद भी करनी चाहिए। सब्जी बेचने वाले और जो भी लोग हमें हमारे घर के काम के लिए मदद करते हैं, हमें उन्हें भी इस वायरस से बचने के जरूरी सावधानियों के बारे में बताना पड़ेगा। आप सभी से ये रिक्वेस्ट है कि आप भी ऐसे लोगों की मदद करें। अपना ध्यान रखें।'

इसे जरूर पढ़ें: एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने तुर्की में की शादी, देखिए शादी की अनदेखी तस्वीरें

यह विडियो भी देखें


 

 

 

View this post on Instagram

‪Honoured to be felicitated at "15th Tumi Ananya Awards" for "Excellence in Parliamentary Affairs" in my maiden year as a Parliamentarian. I hope I am able to deliver my best for my people & country. ‬#womensday2020 #celebratingwomanhood Outfit: @rangoliindia Styling: @sandip3432 Hair: @simaghosh4222 Make-up: @makeupartist.sourab 📸: @sandip3432 & @sandipg383

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) onMar 6, 2020 at 10:10pm PST

अमिताभ बच्चन,  माधुरी दीक्षित, हिना खान, अक्षय कुमार, सारा अली खान, शिल्पा शेट्टी समेत कई दिग्गज सितारे इस समय सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अवेयर कर रहे हैं। नुसरत जहां ने भी फेस मास्क बांटकर इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करने का सराहनीय काम किया है।

 

छोटे-छोटे लेकिन अहम प्रयासों से भी कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से बचा जा सकता है, जिससे अब तक दुनियाभर में 16,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और भारत में भी 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।  

इसे जरूर पढ़ें: नुसरत जहां का सिंदूर और मंगलसूत्र कुछ लोगों को क्यों खटक रहा है, जानिए

हाथ धोने का वीडियो शेयर करने पर हुई थीं ट्रोल

 

 

 

View this post on Instagram

Let us all take precautionary measures and wash our hands every hour to prevent COVID-19. Remember to not waste water. Stay Safe - Stay Alert #SafeHands Challenge To join the challenge, follow WHO guidance on: 👉http://bit.ly/WHOHandRubbing 👉http://bit.ly/WHOHandWashing

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) onMar 18, 2020 at 9:26am PDT

 

नुसरत जहां ने कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस के इन्फेक्शन से बचाव के लिए हाथ धोने का सही तरीका अपने एक वीडियो में बताया था। इस वीडियो में वह अच्छी तरह से हाथ धोती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन जितनी देर वह हाथ धो रही हैं, उतनी देर नल से पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी पानी की ये बर्बादी पसंद नहीं आई और उन्होंने नुसरत को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। 

 

शादी को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं नुसरत जहां

 

 

 

View this post on Instagram

Part of the “ knotty “ affair... #AgramainGhagra #shaadiseason #funtimes❤️ with @nikhiljainoffcl @poojaprassad #SaurabhdiRicha

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) onFeb 5, 2020 at 12:43am PST

 

साल 2019 में नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल से शादी की थी। उनकी यह इंटर रिलिजन मैरिज काफी ज्यादा चर्चित रही थी। बहुत से लोगों ने उनकी शादी का विरोध भी किया था, लेकिन नुसरत जहां ने स्पष्ट कर दिया कि वह सर्वधर्म संभाव में विश्वास रखती हैं। नुसरत जहां ने शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन दिया था, जिसमें कई सेलेब्रिटीज ने भी शिरकत की थी। इसके बाद नुसरत के हिंदू रीति रिवाज के अनुसार साड़ी और मांग में सिंदूर वाले लुक पर भी लोगों ने विरोध किया था, लेकिन नुसरत ने इस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। 

Image Courtesy: Instagram(@nusratchirps)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।