
Toothpaste Hacks For Cleaning In Hindi: जब घर का हर हिस्सा साफ होता है तभी घर अच्छा भी लगता है। इसलिए कई लोग घर का हर कोना समय-समय पर साफ करते रहते हैं। जब बात बाथरूम को साफ करने की होती है तो इसे साफ करने के लिए कई लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन आपके घर में एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से एक नहीं बल्कि, कई परेशानियों को आसानी से दूर कर सकते हैं। जी हां, टूथपेस्ट एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल दांत साफ करने के लिए हर कोई करता है, लेकिन इसके इस्तेमाल से बाथरूम की कई परेशानियों को भी दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

बाथरूम सिंक एक ऐसा स्थान है जो दो-तीन दिन बाद गंदा हो ही जाता है, क्योंकि ब्रश करने और चेहरा साफ करने के सिंक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सिंक की सफाई करने के लिए बाथरूम में कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप टूथपेस्ट की मदद से सिंक को एकदम क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई
बाथरूम की दीवार, सिंक या फर्श आदि चीजों पर साबुन का दाग लगना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि जब भी साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो साबुन छिटका इन चीजों पर जरूर पड़ता है और दाग लग जाता है। ऐसे में इन चीजों पर लगे दाग को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

अगर कोई बाथरूम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स नहीं है तो टूथपेस्ट की मदद से सिर्फ टॉयलेट वाटर टैंक ही नहीं बल्कि, इसके इस्तेमाल से टॉयलेट सीट को भी साफ कर सकते हैं। इससे वाटर टैंक के अंदर मौजूद गंदगी को भी साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:बालकनी से लेकर लिंविंग रूम तक की सफाई करने के कुछ आसान टिप्स

टूथपेस्ट के इस्तेमाल से बाथरूम के अन्य कई मुश्किल कामों को भी आसान बना सकते हैं। अगर बाथरूम के शीशे पर बार-बार फोग जमता है तो उसे टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं।
टूथपेस्ट के इस्तेमाल से साबुन और शैम्पू स्टैंड को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा बाथरूम टब या बाल्टी पर मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।