steel taps know fittings shine like glass

पानी के दाग ने फीका कर दिया है नलों का स्टील? आलू के छिलके का यह इस्तेमाल शीशे जैसा चमका देगा आपका बाथरूम

यदि आप बाथरूम की स्टील को आलू के छिलके से साफ करना चाहती हैं तो यहां दिए गए स्टेप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। ऐसे में जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-12-27, 11:01 IST

बाथरूम और किचन की खूबसूरती तब फीकी पड़ने लगती है जब वहां लगे स्टील के नल और शॉवर पर सफेद जिद्दी दाग जम जाते हैं। इन्हें 'हार्ड वॉटर स्टेन्स' कहते हैं, जो पानी में मौजूद कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिजों के जमा होने से बनते हैं। अक्सर महंगे से महंगा क्लीनर भी इन दागों को पूरी तरह नहीं हटा पाता या फिर स्टील की चमक छीन लेता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस आलू के छिलके को आप कूड़ा समझकर फेंक देते हैं, वह आपके बाथरूम को चमकाने का सबसे सस्ता और असरदार तरीका है? जी हां, आलू में मौजूद स्टार्च और प्राकृतिक एसिड स्टील पर जमी गंदगी और पानी के निशानों को काटने में बेहद कारगर होते हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इसे लेख के माध्यम से बताएंगे कि बाथरूम की स्टील को आलू के छिलके से कैसे साफ करें। पढ़ते हैं आगे...

आलू के छिलके ही क्यों हैं असरदार?

आलू के छिलकों में ऑक्सालिक एसिड और कैटोलेज' नामक एंजाइम पाए जाते हैं। ये जंग हटाने और स्टील की सतह से खनिजों के जमाव को साफ करने में मदद करते हैं। ये एक नेचुरल पॉलिश की तरह काम करते हैं जो बिना किसी स्क्रैच के नलों को नई जैसी चमक देते हैं।

2 - 2025-12-23T152949.191

जब भी आप सब्जी बनाने के लिए आलू छीलें, तो उनके छिलकों को इकट्ठा कर लें। ध्यान रहे कि छिलकों का अंदर का हिस्सा गीला हो, जिससे इसके रस का यूज कर सकें।

आलू के छिलके के अंदर के हिस्से को सीधे स्टील के नल या शॉवर पर रगड़ना शुरू करें। जहां दाग ज्यादा गहरे हों, वहां थोड़ा दबाव डालकर रगड़ें। आप देखेंगे कि जैसे-जैसे आलू का रस सूखकर हल्का सफेद होने लगेगा, दाग ढीले पड़ने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें - सफेद जूतों का पीलापन करें दूर, नेल पॉलिश रिमूवर का यह अनोखा इस्तेमाल Shoes को देगा नई चमक

 रगड़ने के बाद रस को नलों पर कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इससे आलू का स्टार्च दागों को पूरी तरह सोख लेगा।

1 - 2025-12-23T152951.329

 यदि नलों के कोनों या ज्वाइंट्स में गंदगी फंसी है, तो वहां आलू के रस में डूबा हुआ पुराना टूथब्रश रगड़ें।

आखिर में नलों को साफ ठंडे पानी से धो लें। सबसे महत्वपूर्ण काम यह है कि धोने के तुरंत बाद एक सूखे सूती कपड़े से नलों को पोंछ दें। यदि आप पानी छोड़ देंगे, तो फिर से नए दाग बन जाएंगे।

नोट - यदि दाग बहुत ज्यादा पुराने हैं, तो आलू के छिलके पर थोड़ा सा 'नमक' छिड़क कर रगड़ें। यह 'स्क्रब' की तरह काम करेगा।

इसे भी पढ़ें -गंदा हो गया है फैब्रिक सोफा? घर पर मौजूद शेविंग फोम से हटाएं गहरे से गहरा दाग, ड्राई क्लीनिंग के पैसे बचाएं

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।