Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    घर में कलर करवाने के बाद बच गया है पेंट, तो ऐसे करें इसे इस्तेमाल

    समय-समय पर हम घर में पेंट करवाते हैं,लेकिन हर बार पेंट करवाने के बाद कुछ मात्रा में पेंट अवश्य बच जाता है। इन पेंट को बाहर फेंकने की जगह कई अलग-अलग तरीकों से इन्हें इस्तेमाल करने पर विचार करें।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-02-03,14:40 IST
    Next
    Article
    how to reuse leftover paint in the house in hindi

    जब घर को खूबसूरत बनाने की बात होती है तो अक्सर लोग पेंट करना काफी पसंद करते हैं। इससे बेहद आसानी से घर को एक न्यू लुक मिल जाता है। अलग-अलग रंगों के इस्तेमाल से घर की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं। बाजार में आपको एक ही कलर के कई शेड्स आसानी से मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार सलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, ये कलर डिफरेंट साइज के बॉक्स में मिलते हैं। जरूरी नहीं है कि आप जितना कलर खरीदें, वह घर को पेंट करते हुए पूरा खत्म हो जाए।

    हम सभी ने यह अनुभव किया है कि पेंट के कुछ डिब्बे अक्सर बच ही जाते हैं। हम उन्हें बाद में इस्तेमाल के लिए रख देते हैं। हालांकि, कुछ वक्त में ही वे सूखकर खराब हो जाते हैं। इसलिए, कोशिश करें कि आप बचे हुए पेंट को एक नए तरीके से इस्तेमाल करें, जिससे आप उनके सूखने से पहले ही उन्हें काम में ले लें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बचे हुए पेंट को दोबारा इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

    फर्नीचर को दें न्यू लुक

    paint on furniture

    अगर आपके घर का फर्नीचर पुराना हो गया है या फिर आप उसे अपने घर के इंटीरियर से मैच करना चाहती हैं तो ऐसे में बचे हुए पेंट की मदद से अपनी डाइनिंग चेयर, कैबिनेट या आउटडोर सिटिंग को कोट करें। इससे आपके घर का फर्नीचर एक बार फिर से चमचमाने लगेगा। साथ ही, इससे यह आपके घर के इंटीरियर को भी एक डिफरेंट टच देगा।  

    इसे भी पढ़ें : घर को सजाने के लिए इन lighting decor ideas की लें मदद

    प्लांटर को करें पेंट 

     paint on plant

    यह बचे हुए पेंट को रियूज करने का एक अच्छा आइडिया है। प्लांटिंग करना तो हम सभी को अच्छा लगता है, लेकिन बोरिंग प्लांटर को एक ट्विस्ट देने के लिए आप बचे हुए पेंट का इस्तेमाल करें। आप कई अलग-अलग पेंट से प्लांटर को कलर करें। इससे आपकी बालकनी व घर के अन्य हिस्सों में देखने में और भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगे। (इन चीजों का करें रीयूज)

    पाइपलाइन्स को करें पेंट

    पाइपलाइन्स घर का वह हिस्सा है, जिस पर हमारा ध्यान शायद ही जाता हो। लेकिन विजिबल पाइपलाइन्स आपके होम स्टाइल लुक को बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में अगर आपके पास बचा हुआ पेंट है तो आप उन पाइपलाइन्स व प्लंबिंग मैटीरियल को भी अवश्य कलर करें। ध्यान रखें कि आप किचन व बाथरूम वॉल्स और टाइल्स के कॉन्ट्रास्टिंग कलर से उन्हें पेंट करें। इससे आपके बाथरूम व किचन का लुक काफी अच्छा लगेगा। (घर को सजाने की टिप्स)

    स्विच प्लेट्स को दें न्यू लुक

    यूं तो आजकल कई तरह की कलरफुल स्विच प्लेट्स आसानी से अवेलेबल हैं। लेकिन आपके घर की स्विच प्लेट व्हाइट कलर की है और आप उसे एक न्यू लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप बचे हुए पेंट से स्विच प्लेट्स को कलर करें। आप अपने वॉल कलर से मैचिंग या फिर कॉन्ट्रास्ट कलर से स्विच प्लेट्स को कलर करके उन्हें एक न्यू लुक दे सकती हैं।

    इसे भी पढ़ें : घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल

    कैबिनेट्स को करें पेंट

    paint on wardrobe

    हम सभी के घर में कई कैबिनेट्स होते हैं। किचन से लेकर बेडरूम तक में इन कैबिनेट्स व वार्डरोब का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप इन कैबिनेट को बाहर से पेंट करने के लिए बचे हुए पेंट का इस्तेमाल करें। हालांकि, अगर आप चाहें तो कैबिनेट के अंदर के हिस्से पर भी पेंट कर सकती हैं।

    तो अब आप भी बचे हुए पेंट को इन अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करें।

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

     

    Image Credit- freepik

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi