जब घर को खूबसूरत बनाने की बात होती है तो अक्सर लोग पेंट करना काफी पसंद करते हैं। इससे बेहद आसानी से घर को एक न्यू लुक मिल जाता है। अलग-अलग रंगों के इस्तेमाल से घर की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं। बाजार में आपको एक ही कलर के कई शेड्स आसानी से मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार सलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, ये कलर डिफरेंट साइज के बॉक्स में मिलते हैं। जरूरी नहीं है कि आप जितना कलर खरीदें, वह घर को पेंट करते हुए पूरा खत्म हो जाए।
हम सभी ने यह अनुभव किया है कि पेंट के कुछ डिब्बे अक्सर बच ही जाते हैं। हम उन्हें बाद में इस्तेमाल के लिए रख देते हैं। हालांकि, कुछ वक्त में ही वे सूखकर खराब हो जाते हैं। इसलिए, कोशिश करें कि आप बचे हुए पेंट को एक नए तरीके से इस्तेमाल करें, जिससे आप उनके सूखने से पहले ही उन्हें काम में ले लें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बचे हुए पेंट को दोबारा इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
फर्नीचर को दें न्यू लुक
अगर आपके घर का फर्नीचर पुराना हो गया है या फिर आप उसे अपने घर के इंटीरियर से मैच करना चाहती हैं तो ऐसे में बचे हुए पेंट की मदद से अपनी डाइनिंग चेयर, कैबिनेट या आउटडोर सिटिंग को कोट करें। इससे आपके घर का फर्नीचर एक बार फिर से चमचमाने लगेगा। साथ ही, इससे यह आपके घर के इंटीरियर को भी एक डिफरेंट टच देगा।
इसे भी पढ़ें : घर को सजाने के लिए इन lighting decor ideas की लें मदद
प्लांटर को करें पेंट
यह बचे हुए पेंट को रियूज करने का एक अच्छा आइडिया है। प्लांटिंग करना तो हम सभी को अच्छा लगता है, लेकिन बोरिंग प्लांटर को एक ट्विस्ट देने के लिए आप बचे हुए पेंट का इस्तेमाल करें। आप कई अलग-अलग पेंट से प्लांटर को कलर करें। इससे आपकी बालकनी व घर के अन्य हिस्सों में देखने में और भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगे। (इन चीजों का करें रीयूज)
पाइपलाइन्स को करें पेंट
पाइपलाइन्स घर का वह हिस्सा है, जिस पर हमारा ध्यान शायद ही जाता हो। लेकिन विजिबल पाइपलाइन्स आपके होम स्टाइल लुक को बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में अगर आपके पास बचा हुआ पेंट है तो आप उन पाइपलाइन्स व प्लंबिंग मैटीरियल को भी अवश्य कलर करें। ध्यान रखें कि आप किचन व बाथरूम वॉल्स और टाइल्स के कॉन्ट्रास्टिंग कलर से उन्हें पेंट करें। इससे आपके बाथरूम व किचन का लुक काफी अच्छा लगेगा। (घर को सजाने की टिप्स)
स्विच प्लेट्स को दें न्यू लुक
यूं तो आजकल कई तरह की कलरफुल स्विच प्लेट्स आसानी से अवेलेबल हैं। लेकिन आपके घर की स्विच प्लेट व्हाइट कलर की है और आप उसे एक न्यू लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप बचे हुए पेंट से स्विच प्लेट्स को कलर करें। आप अपने वॉल कलर से मैचिंग या फिर कॉन्ट्रास्ट कलर से स्विच प्लेट्स को कलर करके उन्हें एक न्यू लुक दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल
कैबिनेट्स को करें पेंट
हम सभी के घर में कई कैबिनेट्स होते हैं। किचन से लेकर बेडरूम तक में इन कैबिनेट्स व वार्डरोब का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप इन कैबिनेट को बाहर से पेंट करने के लिए बचे हुए पेंट का इस्तेमाल करें। हालांकि, अगर आप चाहें तो कैबिनेट के अंदर के हिस्से पर भी पेंट कर सकती हैं।
तो अब आप भी बचे हुए पेंट को इन अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik