Sketch Pen Stain Removing Hacks: बेडशीट पर बच्चों ने दिखा दी है अपनी कलाकारी, बिना मेहनत 5 रुपये के इस 1 घोल से करें साफ

Bedsheet Cleaning Hacks:छोटे बच्चे पढ़ाई करते वक्त कई बार कॉपी के बजाय बेडशीट पर पेन और स्केच से निशान बना देते हैं। आज हम आपको यहां 5 रुपये में तैयार होने वाले एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इन निशानों को हटा सकती हैं।
easy hacks to remove ink from bedsheet,

5 Rupees Hacks To Remove Ink Stain From Bedsheet: घर में छोटे बच्चों की कलाकारी का नजारा दीवारों से लेकर फर्नीचर पर देखने को मिल जाता है। बच्चों की शरारत पर हम सभी मुस्कुराते और हंसते हैं, लेकिन कभी-कभी इनकी नादानियां काम को बढ़ा देती है। खासकर अगर बच्चों ने अपने अंदर क्रिएटिविटी हल्के कलर या नए बेडशीट या चादर पर दिखाई दी हो, तो। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ चादर के कपड़े ऐसे होते हैं, जिनसे स्केच और पेन के स्टेन को हटाना पहाड़ चढ़ने के बराबर हो जाता है। वहीं कई बार तो ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि साबुन-डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने के बाद भी ये साफ नहीं होते हैं। अब ऐसे में लोग बाजार में बिकने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स खरीद कर लाते हैं। लेकिन हैवी केमिकल्स की वजह से ये दाग साफ तो हो जाते हैं। लेकिन कुछ समय में बाद उसका रंग हल्का होने लगता है और ये पुराने लगने लगते हैं।

ऐसे में मन में सवाल आता है कि बिना केमिकल के चादर पर लगे स्केच स्टेन को कैसे हटाएं। अगर आपके पास भी कोई ऐसी बेडशीट है, जिस पर आपके लाडले ने अपनी ड्राइंग बना दी है, तो इस लेख में आज हम आपको 5 रुपये में तैयार होने वाले एक घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इन दागों को हटा सकती हैं।

बेडशीट से कैसे हटाएं पेन के दाग?

pen marks removing hacks

बेडशीट पर लगे स्केच पेन के दाग को हटाने के लिए आप डिटर्जेंट के साथ फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बाल्टी में पानी लें। अब इसमें डिटर्जेंट और फिटकरी को डालकर अच्छे से घोलें। इसके बाद इसमें चादर डालकर आधे-एक घंटे के लिए छोड़ दें। अब चादर को निकालकर रगड़ते हुए साफ करें। इसके बाद साफ पानी में धुल कर धूप में सुखाएं।

इसे भी पढ़ें-महंगे सोफे पर बच्चे ने चला दिया है Pen, इस एक घोल की मदद से मिनटों की मेहनत में करें क्लीन

फिटकरी के पानी का करें इस्तेमाल

चादर पर अगर पेन के दाग पुराने और जिद्दी हैं, तो आप इसके लिए फिटकरी के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बर्तन में पानी लेकर उसमें फिटकरी का एक टुकड़ा डालकर उबालें। 1-2 उबाल आने के बाद गैस बंद कर पानी को थोड़ा ठंडा करें। अब इसमें चादर को डालकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से निकाले और हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।

गर्म पानी का करें इस्तेमाल

Easy hacks to removing sketch stain

चादर से जिद्दी दाग हटाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पानी को गर्म करें और उसमें फिटकरी और डिटर्जेंट को डालकर घोलें और इसमें चादर डुबाएं। आधे घंटे बाद चादर को निकालकर रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें-बच्चे ने फर्नीचर पर चला दिया है स्केच पेन? इस 10 रुपये के घोल से करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP