herzindagi
mombatti mark cleaning tips

दिवाली के बाद जली हुई मोमबत्ती और दिये के जिद्दी निशान...ये 4 घरेलू नुस्खे आपकी मेहनत और पैसे दोनों बचाएंगे

यदि आप मोमबत्ती के जिद्दी निशान या दिए के निशानों से परेशान हैं तो यहां दिए गए कुछ घरेलू उपायों के माध्यम से आप इन निशानों को दूर कर सकती हैं। जानते हैं, उनके बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-10-21, 14:26 IST

दिवाली पर हर भारतीय घर में मोमबत्ती और दिए की रोशनी से घर को जगमगाया जाता है। यह त्योहार बिना रोशनी के अधूरा है, लेकिन दिवाली की रात लगाए जाने वाले मोमबत्ती और दिए अगले दिन जिस दिन निशान छोड़ जाते हैं। ऐसे में इन निशानों को दूर करने के लिए महिलाएं न जानें किन-किन तरीकों को अपनाती हैं, लेकिन जब निशान दूर नहीं होते तो दुखी हो जाती हैं। अब दुखी होने की जरूरत नहीं है। यहां दिए गए कुछ घरेलू उपायों के माध्यम से निशानों को दूर किया जा सकता है। जानते हैं, इन उपायों के बारे में... 

मोमबत्ती और दिए के जिद्दी निशानों को कैसे हटाएं? 

इन्हें हटाने के लिए आप किसी पुराना अखबार या कोई पेपर बैग ले लें। अब आप मोम के दाग के ऊपर अखबार को रख दें और सबसे कम हीट पर सेट कर दें। स्टीम को बंद रखें।

2 (63)

अब धीरे-धीरे पेपर के ऊपर आयरन को चलाएं। गर्मी से मोम पिघलने लगेगी और पेपर उस मोम को सोखने लगेगा।

अगर आपका पत्थर का फर्श है या आपके टाइल्स या लकड़ी के फर्नीचर पर मोम चिपक गई है तो बता दें कि बर्फ के टुकड़ों से इस मॉम को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप बर्फ के टुकड़ों को 5 से 10 मिनट के लिए प्रभावित स्थान पर रखें और उसके बाद मॉम जरूरत से ज्यादा कठोर हो जाएगा, जिससे आप प्लास्टिक कार्ड या चम्मच के किनारों से बेहतर आसानी से खुरचकर निकाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें - पेंट का खर्च बचाएं! इन 4 कमाल के ट्रिक्स से पुरानी दीवारों को बनाएं बिल्कुल नए जैसा चमकदार

दिए के तेल के निशान को दूर करने में बेकिंग सोडा उपयोगी है। ऐसे में आप गर्म पानी में बेकिंग सोडा को मिलाकर प्रभावित स्थान पर डाल दें। 15 से 20 मिनट बाद आप देखेंगे कि बेकिंग सोडा तेल को सोख रहा है। ऐसे में आप ब्रश से रगड़ कर दाग और चिकनाई को हटा दें।

1 (68)

गर्म पानी भी मोम और दिए के निशाने को दूर करने में उपयोगी है। ऐसे में आप गर्म कटोरी में पानी भरकर वैक्स के ऊपर रख दें। अब आप देखेंगे कि धीरे-धीरे वैक्स पिघलना शुरू हो गई है। जैसे-जैसे वैक्स पिघलेगी वैसे वैसे आप कपड़े के माध्यम से उसे हटा दें। अगर आपने उसी वक्त कपड़े से मोम नहीं हटाई तो वह फिर फर्श पर चिपक जाएगी।

मोम को हटाने में ठंडा पानी भी उपयोगी है। ऐसे में आप ठंडे पानी को प्रभावित स्थान पर डालें फिर वैक्स को खुरचकर हटाएं। ऐसा करने से निशान दूर होंगे। 

इसे भी पढ़ें - दिवाली के बाद बची हुई कैंडल्स और मिट्टी के दीयों का क्या करें? जानें कैसे यूज कर सकती हैं आप

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।