herzindagi
how to remove sketch pen marks from furniture

बच्चे ने फर्नीचर पर चला दिया है स्केच पेन? इस 10 रुपये के घोल से करें साफ

बच्चे ने महंगे फर्नीचर पर स्केच पेन चला दिया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। जी हां, क्योंकि यहां हम एक ऐसा हैक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप मिनटों की मेहनत में अपना फर्नीचर चमका सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-21, 09:35 IST

घर में बच्चों की क्रिएटिविटी का नमूना कभी दीवारों, कभी फर्श तो कभी फर्नीचर पर देखने को मिल ही जाता है। बच्चों की शरारत पर हम मुस्कुरा तो देते हैं, लेकिन दिमाग में यह भी टेंशन चलती रहती है कि इस क्रिएटिविटी को साफ कैसे किया जाएगा। यह टेंशन तब बढ़ जाती है जब बच्चे की क्रिएटिविटी महंगे फर्नीचर पर दिखाई देने लगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि फर्नीचर पर स्केच पेन या पेन के निशान न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं, बल्कि जिद्दी भी होते हैं जिन्हें साफ करना आसान काम नहीं होता है।

फर्नीचर से स्केच पेन के निशान हटाने के लिए बाजार में तरह-तरह के क्लीनर्स आते हैं। लेकिन, बाजार के क्लीनर्स में हैवी केमिकल्स होते हैं जो फर्नीचर की चमक खराब कर सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर फर्नीचर से स्केच पेन के निशान कैसे हटाए जा सकते हैं। अगर आपके भी बच्चे ने फर्नीचर पर स्केच पेन चला दिया है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, यहां हम 10 रुपये की लागत वाला एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसमें आपके फर्नीचर से स्केच पेन के निशान हट सकते हैं।

फर्नीचर से स्केच पेन के निशान कैसे हट सकते हैं? 

sketch pen marks removing tips

फर्नीचर से स्केच पेन के निशान हटाने के लिए सबसे पहले सफेद टूथपेस्ट लें। टूथपेस्ट ज्यादातर घरों में मौजूद होता है, लेकिन अगर आप रंगीन टूथपेस्ट इस्तेमाल करते और सफेद टूथपेस्ट नहीं है, तो आप बाजार से इसकी छोटी ट्यूब खरीद सकते हैं। इसके अलावा फिटकरी के पाउडर लें।

इसे भी पढ़ें: महंगे सोफे पर बच्चे ने चला दिया है Pen, इस एक घोल की मदद से मिनटों की मेहनत में करें क्लीन

यह विडियो भी देखें

सामान इकठ्ठा करने के बाद पहले एक कटोरा लें और उसमें फिटकरी और पानी डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह फिटकरी के पानी में सफेद टूथपेस्ट डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद घोल को एक स्प्रे बोतल में डाल दें। इस घोल को फर्नीचर के उन हिस्सों पर स्प्रे करें, जहां स्केच पेन के निशान हैं। टूथपेस्ट और फिटकरी के घोल को फर्नीचर पर 5 से 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद एक हल्के गीले कपड़े की मदद से टेबल को अच्छी तरह से साफ करें। हालांकि, यह ट्रिक पूरी तरह से नेचुरल है ऐसे में पहली बार में 100 परसेंट रिजल्ट मिलना मुश्किल होगा। इस स्थिति में आप इस ट्रिक को 2 से बार ट्राई कर सकते हैं।

इन ट्रिक्स से भी हटा सकते हैं स्केच पेन के निशान

हैंड सेनिटाइजर

hand sanitizer remove sketch pen  marks

हैंड सेनिटाइजर ज्यादातर एल्कोहल बेस होते हैं। ऐसे में यह भी फर्नीचर से स्केच पेन के दाग हटाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए स्केच पेन के दाग पर हैंड सेनिटाइजर डालें और 2 से 3 मिनट में साफ कपड़े की मदद से सफाई करें। हालांकि, इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से फर्नीचर की चमक खराब हो सकती है।

आलू का छिलका

आलू के छिलके में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो फर्नीचर से स्केच पेन के निशान हटाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आलू के मोटे-मोटे छिलके निकाल लें और फिर इन्हें स्केच पेन के निशान वाली जगह पर रगड़ें। इसके बाद एक हल्के गीले कपड़े की मदद से फर्नीचर साफ करें।

इसे भी पढ़ें: बच्चे ने दीवार पर चला दिया है पेन-पेंसिल, इन आसान ट्रिक्स से करें चकाचक साफ

बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट

फर्नीचर से स्केच पेन के निशान हटाने के लिए बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट के मिक्सचर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए कटोरी में बेकिंग सोडा और सफेद टूथपेस्ट निकाल। दोनों का मिक्सचर बनाकर निशान पर 5 से 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। आखिरी में एक हल्के गीले कपड़े की मदद से टेबल की सफाई करें। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

FAQ
स्केच पेन के निशान कैसे हटाएं?
स्केच पेन के निशान हटाने के लिए बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट के मिक्सचर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।