सफ़र का भरपूर मज़ा लेने के बाद सबसे बड़ी टेंशन होती है ट्रॉली बैग की सफाई करना। अलग-अलग जगहों से घूमकर जब घर पहुंचते हैं, ट्रॉली बैग बाहर से गंदा हो ही जाता है साथ में बैग पर कई स्क्रैच भी लग जाते हैं। हालांकि, कपड़े से बने बैग में स्क्रैच अधिक दिखाई नहीं देता है लेकिन, जैसे ही प्लास्टिक से बने ट्रॉली बैग लेकर सफ़र करते हैं, तो एक नहीं बल्कि कई स्क्रैच बैग में लग जाते हैं।
आपको बता दें कि प्लास्टिक ट्रॉली बैग यानि पॉलीकार्बोनेट ट्रॉली बैग जो हार्ड प्लास्टिक द्वारा बनता है और जब इस बैग पर स्क्रैच लग जाता है तो बेहद ही गंदा दिखाई देता है। ऐसे में अगर प्लास्टिक ट्रॉली बैग में एक नहीं बल्कि, कई स्क्रैच दिखाई दे रहे हैं, तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि, इस लेख में हम आपको प्लास्टिक ट्रॉली बैग में लगे स्क्रैच को हटाने के कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी फ़ॉलो कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
मोम यानि मोमबत्ती की मदद से आप प्लास्टिक ट्रॉली बैग में लगे स्क्रैच को आसानी से हटा सकती हैं। मोम की मदद से आप सिर्फ बैग ही नहीं बल्कि, स्टेनलेस स्टील बर्तन और फ्रिज में लगे स्क्रैच को भी हटा सकती हैं। मोम की मदद से कार में लगे स्क्रैच, शीशे में लगे स्क्रैच को भी काफी हर तक आप दूर कर सकती हैं। पॉलीकार्बोनेट ट्रॉली बैग से स्क्रैच को दूर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:टाइल्स पर लग गए हैं गैस सिलेंडर के दाग, तो हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
बचपन में पेंसिल से लिखे शब्द को मिटाने के लिए आपने इरेजर (Eraser) का बहुत बार इस्तेमाल किया होगा। संभवत, आज भी पेंसिल से लिखे शब्द को मिटाने के लिए इरेजर यानि रबड़ का ही इस्तेमाल करते होंगे। अगर हां, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लास्टिक ट्रॉली बैग (plastic trolley bag) में लगे स्क्रैच को दूर करने के लिए आप इरेजर का भी आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
हालांकि, नेल पॉलिश स्क्रैच हो हटाने का काम तो नहीं करता लेकिन, पॉलीकार्बोनेट ट्रॉली बैग पर मौजूद स्क्रैच को छुपाने का काम ज़रूर कर सकता है। इसके लिए, जिस कलर का बैग है उस कलर का नेल पॉलिश बाज़ार से खरीदकर घर ला लीजिए। अब इस नेल पॉलिश में सुई या सेफ्टी पिन को डुबोकर स्क्रैच वाली जगह लगाएं। सुई या सेफ्टी पिन की पतली धार से आप उस स्थान को पेंट कर सकती हैं। कई बार अन्य चीजों से स्क्रैच वाली जगह नेल पॉलिश लगाने से नेल पेंट दिखाई देने लगता है। इसलिए आप सुई या सेफ्टी पिन का ही इस्तेमाल करें।
आजकल बाज़ार में ऐसे कई प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं जिन्हें इस्तेमाल करते आप आसानी से स्क्रैच को दूर कर सकती हैं। ये प्रोडक्ट्स बाज़ार में सौ रुपये से लेकर चार-पांच सौ रुपये में आसानी से मिल जाते हैं। स्क्रैच रिमूवल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले बैग को एक से दो बार अच्छे से साफ कर लें या फिर उस स्थान की सफाई कर लें जहां स्क्रैच सबसे अधिक। सफाई करने के बाद ही स्क्रैच रिमूवल प्रोडक्ट का आप इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:इन 10 टिप्स एंड हैक्स की मदद से लोहे की खिड़की या अन्य चीजों पर लगी जंग को हटाएं
मोमबत्ती, नेल पॉलिश, इरेजर और स्क्रैच रिमूवल प्रोडक्ट के अलावा भी ऐसे कई चीजें हैं जिसके इस्तेमाल से आप प्लास्टिक ट्रॉली बैग में लगे स्क्रैच की समस्या को दूर कर सकती हैं। ट्रॉली बैग के कलर के अनुसार मार्कर का इस्तेमाल करके स्क्रैच की समस्या को दूर कर सकती हैं। इसके अलावा पेट्रोलियम जेली को स्क्रैच वाली जगह लगाकर एक से दो बार सॉफ्ट कपड़ा से रगड़े।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit(@beautifulmess.com,elements-cover)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।