herzindagi
image

घर में नहीं द‍िखेगी एक भी मकड़ी, दीपावली से पहले बस कर लें ये 3 काम, पड़ोसन भी पूछेगी ऐसा क्‍या क‍िया?

घर के कोने-कोने में मकड़ी के जाले देखने में बहुत खराब लगते हैं। साफ-सफाई करते समय ये आपका काम भी बढ़ा देते हैं। दीपावली से पहले आप भी इनसे छुटकारा पाना चाहती हैं, तो कुछ घरेलू नुस्‍खे अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 23:26 IST

घर की सफाई करना बड़ा ही मुश्‍क‍िल भरा होता है। चाहे ज‍ितना भी कर लो, कुछ न कुछ छूट ही जाता है। फर्श, ख‍िड़की, अलमारी और दरवाजों की सफाई आसानी से कर लेते हैं, लेक‍िन दीवारों पर मकड़ी के बनाए हुए जाले अक्‍सर छूट जाते हैं। बड़े-बड़े जालों की सफाई तो हो जाती है, लेक‍िन छोटे जालों को ऊंचाई पर देख पाना भी मुश्किल होता है। इससे घर में मकड़‍ियां बढ़ती जाती है।

ये न सिर्फ गंदे लगते हैं बल्कि बार-बार बनने वाले जाले सफाई का सारा असर बिगाड़ देते हैं। अगर आप भी दीपावली की सफाई कर रहीं हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे आसान से तरीके बताने जा रहे हैं, ज‍िससे मकड़ियां दोबारा आपके घर में आने से भी डरेंगी। आइए जानते हैं-

कैरोसीन और नमक वाला स्प्रे

एक गिलास पानी में दाे ढक्कन मिट्टी का तेल और एक मुट्ठी नमक डाल लें। अब इन्‍हें एक स्‍प्रे बॉटल में मि‍लाएं। इसके बाद जोर से शेक करें ताक‍ि नमक पूरी तरह से प‍िघल जाए। इस घोल को उन जगहों पर स्‍प्रे करें जहां मकड़ि‍यां सबसे ज्‍यादा जाला बनाती हैं। म‍िट्टी के तेल की तेज गंध से मकड़ियां दूर भाग जाएंगी। वहीं नमक उनके लिए चलना मुश्किल कर देंगी।

how to remove spider and jala from home (1)

इसे भी पढ़ें: घर में मकड़ी आने के ये हैं 4 कारण, इन गलतियों को सुधारकर आप भी पा सकती हैं राहत

नींबू और सिरके का स्प्रे

अगर आप तेज गंध से बचना चाहती हैं, तो नींबू और स‍िरके का नेचुरल स्‍प्रे भी बना सकती हैं। इसके ल‍िए आपको आधा कप सिरका, आधा कप पानी और दो नींबू का रस लेना होगा। इन सभी को म‍िलाकर स्‍प्रे बॉटल में भरें और कोनों, दीवारों और खिड़कियों के पास छिड़कें। नींबू और सिरके की खुशबू जहां इंसानों को ताजगी देती है, वहीं मकड़ियों को ये गंध बिल्कुल पसंद नहीं आती।

home cleanliness

लैवेंडर या पुदीने का एसेंशियल ऑयल

मकड़ियां तेज खुशबू से बहुत दूर रहती हैं। आप चाहें तो नेचुरल ऑयल्स से उन्हें घर से भगाने का तरीका अपना सकती हैं। 10-12 बूंदें लैवेंडर या पुदीना तेल में एक कप पानी म‍िला लें। रोजाना सुबह-शाम उन जगहों पर छिड़कें जहां जाले बनने की संभावना ज्यादा होती है। इससे घर में हल्की सी खुशबू भी बनी रहेगी और मकड़ियां नजदीक नहीं आएंगी।

इसे भी पढ़ें: Makadi Bhagane Ke Upay: मकड़ियों से हैं परेशान? सिर्फ 10 रुपये के इस स्प्रे से पाएं छुटकारा

मकड़ियों को गंदे और अंधेरे कोने बहुत पसंद होते हैं, इसलिए घर के कोनों, फर्नीचर के पीछे और छत के पास की सफाई हफ्ते में एक बार जरूर करें। अगर ऐसा करेंगी तो ये तीनों ट्रिक और भी ज्‍यादा असरदार साबित होंगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।