बच्चों की नटखट शरारतें घर की रौनक होती हैं। लेकिन जब उनकी कलाकारी दीवार पर उतर आती है, तो पैरेंट्स के माथे पर बल पड़ना स्वाभाविक है। क्रेयॉन, पेंसिल, या मार्कर से बनी ये निशानियां दीवार के सुंदर रंग को बिगाड़ देती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इन निशानों को कैसे हटाया जाए बिना दीवार का रंग खराब किए? घबराइए नहीं, हम आपको पास 5 ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस समस्या को चुटकियों में हल कर देंगे और आपकी दीवारें फिर से बेदाग चमक उठेंगी।
टूथपेस्ट सिर्फ दांत चमकाने के लिए ही नहीं बल्कि दीवार से जिद्दी दाग हटाने के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है। खासकर क्रेयॉन के निशानों को हटाने के लिए कर सकती हैं। नीचे जानें कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल-
कैसे करें इस्तेमाल
इसे भी पढ़ें- बच्चों ने दीवार को बना दिया है ड्राइंग बुक, इन 3 ट्रिक्स की मदद से साफ करें पेन-पेंसिल के दाग
अगर आपके पास किसी प्रकार का कोई क्लीनर नहीं है, तो आप बेकिंग सोडा पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा में गर्म पानी डालकर पेस्ट बनाएं। अब इसे दीवार, जहां पर दाग लगा है वहां पर लगाएं।
मार्कर और परमानेंट मार्कर के निशानों को हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानिए कैसे करें यूज-
बाजार में मिलने वाले मैजिक इरेजर बच्चों की कलाकारी को हटाने के लिए एक अद्भुत उत्पाद हैं। ये वास्तव में मेलामाइन फोम से बने होते हैं जो बेहद बारीक रेशों वाले होते हैं और दाग को मिटाने में मदद करते हैं।
सफेद सिरका नेचुरल क्लींजर है जो अलग-अलग प्रकार के दाग-धब्बों को हटाने का काम कर सकता है। इसमें दीवारों पर लगे दाग भी शामिल हैं। यह क्रेयॉन और कुछ हल्के पेंसिल के निशानों पर काम कर सकता है। नीचे जानें कैसे करें इस्तेमाल-
इसे भी पढ़ें- बच्चों की कलाकारी ने दीवार पर बना दिए फूल-पत्ती, खीरा और विनेगर के इस नुस्खे से गायब होंगे सब निशान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।