दिवाली का त्योहार नजदीक है। इस खुशी के मौके पर घर की साफ-सफाई करना तो जरूरी ही होता है, लेकिन अक्सर ये काम काफी थकाऊ और लंबा लगने लगता है। इस बार दिवाली की सफाई को लेकर बिल्कुल भी टेंशन मत लें। हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान और जबरदस्त ट्रिक्स लाए हैं, जिनकी मदद से आपका घर सिर्फ तीन दिनों में चमक उठेगा।
आपको बस इन ट्रिक्स को फॉलो करना है और आप देखेंगी कि बिना ज्यादा मेहनत किए, घर का हर कोना चकाचक हो जाएगा। आइए उन आसान ट्रिक्स को जानते हैं-
दिवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। मंदिर और मूर्तियों की सफाई करना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास पीतल की मूर्तियां हैं तो नींबू के रस और बेकिंग सोडा से रगड़ सकती हैं। इससे उनमें चमक लौट आएगी। पूजा के दीयों और चौकी को भी गीले कपड़े से पोंछ लें।
माइक्रोवेव में खाने के छींटे और बदबू आम बात है। इसे साफ करने भी लोग कतराते हैं। ऐसे में दिवाली के मौके पर आप आधा नींबू निचोड़कर 4 चम्मच पानी में मिलाएं। इसके बाद इसे माइक्रोवेव में 10 से 15 मिनट के लिए गर्म करें। स्टीम बनने से माइक्रोवेव में जमी गंदगी आसानी से निकल जाएगी। इसके बाद सूखे कपड़े से उसे पोंछ दें।
इसे भी पढ़ें: दिवाली पर खिड़की और दरवाजे साफ करना हुआ आसान, ये टिप्स आएंगी आपके बेहद काम
बाथरूम या किचन में नलों पर जो दाग पड़ जाते हैं, वो देखने में काफी खराब लगते हैं। ऐसे में इनकी सफाई करने के लिए आपको एप्पल साइडर विनेगर और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाना होगा। इसे नलों पर 10 मिनट के लिए लगा दें। इसके बाद कपड़े से साफ कर दें। आप खुद देखेंगी कि इसमें नई चमक वापस लौट आई।
व्हाइट विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इससे शीशे, खिड़कियां या आइने पर स्प्रे करें। कुछ मिनट बाद साफ कपड़े से पोंछ लें। इससे दाग-धब्बे गायब हो जाएंगे और शीशे बिलकुल नए जैसे चमकने लगेंगे।
बाथरूम की फिटिंग्स या टाइल्स के बीच की जगह पर बेकिंग सोडा छिड़क दें। उस पर थोड़ा लिक्विड साबुन भी डालें और पुरानी ब्रश से रगड़ें। ये तरीका गंदगी और कीटाणु दोनों को हटाने में काफी असरदार है।
अक्सर पंखे और बल्बों पर धूल जम जाती है। इन्हें गीले कपड़े या लंबी डस्टिंग ब्रश से साफ करें। ऐसा करने से घर की लाइटिंग और हवा दोनों में ताजगी महसूस होगी। वहीं दूसरी ओर गद्दे या सोफे पर बेकिंग सोडा छिड़कें, थोड़ा सिरका स्प्रे करें और कुछ घंटे बाद वैक्यूम कर लें। इससे धूल, बदबू और कीड़े-मकोड़े सब भाग जाएंगे। दिवाली से पहले पर्दे, कुशन कवर और बेडशीट बदल लें।
इसे भी पढ़ें: Diwali Cleaning Hacks: पूजा घर भी दिखेगा एकदम चकाचक अगर दिवाली से पहले आप इन तरीकों से करेंगी सफाई
इन आसान सफाई तरीकों से आपका घर न सिर्फ चमकेगा, बल्कि उसमें पॉजिटिव एनर्जी भी आएगी। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।