आशियाना भले ही छोटा सा ही क्यों ना हो, लेकिन हर कोई उसे सबसे खूबसूरत बनाना चाहता है। अपने घर को सजाने के लिए आप भी कई चीजों का इस्तेमाल करती होंगी। अमूमन घर को सजाने के लिए तरह-तरह के डेकोरेटिव आइटम का सहारा लिया जाता है, जो वास्तव में काफी महंगे होते हैं। डेकोरेटिव आइटम की मदद से घर को सजाना बेहद आसान है, लेकिन अगर आप अपने घर को एक अलग अंदाज देना चाहती हैं तो इसके लिए मिरर की मदद ले सकती हैं।
जी हां, आईने का इस्तेमाल तो हर घर में होता है, लेकिन इसकी मदद से घर को सजाना यकीनन एक डिफरेंट आईडिया है। आईने के इस्तेमाल का एक लाभ यह होता है कि इससे ना सिर्फ आपका घर खूबसूरत नजर आता है, बल्कि यह छोटे स्पेस को भी बड़ा दिखाता है। अगर आप भी अपने घर को एक यूनिक लुक देने की चाह रखती हैं तो मिरर का इस्तेमाल कुछ इस तरह कर सकती हैं-
इसे भी पढ़ें:घर को अलग अंदाज़ में है सजाना, सीशेल्स के लें मदद
बड़े मिरर का इस्तेमाल
बड़े मिरर की खासियत यह होती है कि यह छोटे स्पेस को बड़ा दिखाने का काम करता है। इसलिए अगर आप अपने छोटे कमरे को बड़ा दिखाना चाहती हैं तो उसके लिए बिग मिरर का इस्तेमाल करें। उदाहरण के तौर पर, डाइनिंग रूम में मिरर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है ताकि यह वहां पर लटके झूमर का प्रतिबिंब दिखाए। इसी तरह, अगर आप अपने कमरे को एक यूनिक ट्विस्ट देना चाहती हैं तो किसी खूबसूरत पेटिंग या आर्टवर्क के सामने मिरर लगाएं। इससे भी कमरे को एक खूबसूरत लुक मिलेगा।
सही हो जगह
घर को मिरर से सजाते समय जगह का चुनाव बेहद स्मार्टली करना चाहिए। मसलन, आप घर में हर जगह मिरर लगाने से बचें। इससे आपका घर काफी अजीब लगेगा। आप इसे कमरे का मेन फोकस प्वांइट बना सकती हैं। इसके लिए फुल लेंथ मिरर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा अगर आप अपने कमरे को अधिक ब्राइटर बनाना चाहती हैं तो इसे ऐसी जगह पर लगाएं, जहां से यह सूरज की रोशनी को रिफलेक्ट करे।
यूं सजाएं बेडरूम
अगर आप अपने बेडरूम को मिरर की मदद से सजाना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे अच्छी जगह है साइटटेबल के पीछे। अगर आप साइडटेबल पर लैम्प या फ्लावर वास रखती हैं तो उसके पीछे मिरर पर उसका रिफलेक्शन देखने में बेहद खूबसूरत नजर आता है।
वार्डरोब पैनल
यह भी मिरर से घर सजाने का एक अच्छा तरीका है। इसके लिए आप अपने वार्डरोब पैनल को मिरर पैनल में बदल दें। इस तरह आपका कमरा पहले से अधिक बड़ा व ब्राइट नजर आएगा। इतना ही नहीं, इस तरह आपका वार्डरोब पैनल पहले से कहीं अधिक हल्का होगा। क्यों है ना यह बढ़िया आईडिया।
इसे भी पढ़ें:छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना
सीढ़ियों पर इस्तेमाल
अगर आप अपने घर को एक यूनिक तरह से सजाना चाहती हैं तो मिरर को कुछ इस तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप सीढ़ियों के साइड की दीवार पर तरह-तरह के साइज व डिजाइन के मिरर लगाएं। इस तरह आप अपनी सीढ़ियों की दीवार पर मिरर का एक कलेक्शन क्रिएट कर सकती हैं। यह देखने में भी काफी अच्छा लगता है।
तो फिर देर किस बात की, मिरर की मदद से अपने घर को नए आयाम दीजिए। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों